ETV Bharat / business

एक्टिवा 5जी, सीबी शाइन का सीमित संस्करण पेश - एक्टिवा 5जी

दिल्ली में शोरूम में, एक्टिवा 5 जी लिमिटेड एडिशन की कीमत 55,032 रुपये जबकि सीबी शाइन के सीमित संस्करण का दाम 59,083 रुपये है.

एक्टिवा 5जी, सीबी शाइन का सीमित संस्करण पेश
author img

By

Published : May 27, 2019, 8:21 PM IST

नई दिल्ली: होंडा मोटरलसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सोमवार को अपने प्रमुख दोपहिया वाहन 'एक्टिवा 5 जी' और 'सीबी शाइन' का सीमित संस्करण पेश किया. दिल्ली में शोरूम में, एक्टिवा 5 जी लिमिटेड एडिशन की कीमत 55,032 रुपये जबकि सीबी शाइन के सीमित संस्करण का दाम 59,083 रुपये है.

होंडा मोटर एंड स्कूटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बयान में कहा, "अपनी-अपनी श्रेणियों में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गांड़ियों एक्टिवा और सीबी शाइन की सफलता को देखते हुए होंडा अब इसे अगले स्तर पर ले जा रही है."

एक्टिवा 5 जी का नया संस्करण काले रिम, पूरी तरह से काले इंजन और क्रोम मफलर कवर से लैस है जबकि सीबी शाइन में प्रीमियम स्टाइलिंग के साथ नए ग्राफिक्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: टीवीएस ने उतारी नई अपाचे आरआर 310, कीमत 2.27 लाख रुपये

नई दिल्ली: होंडा मोटरलसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सोमवार को अपने प्रमुख दोपहिया वाहन 'एक्टिवा 5 जी' और 'सीबी शाइन' का सीमित संस्करण पेश किया. दिल्ली में शोरूम में, एक्टिवा 5 जी लिमिटेड एडिशन की कीमत 55,032 रुपये जबकि सीबी शाइन के सीमित संस्करण का दाम 59,083 रुपये है.

होंडा मोटर एंड स्कूटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बयान में कहा, "अपनी-अपनी श्रेणियों में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गांड़ियों एक्टिवा और सीबी शाइन की सफलता को देखते हुए होंडा अब इसे अगले स्तर पर ले जा रही है."

एक्टिवा 5 जी का नया संस्करण काले रिम, पूरी तरह से काले इंजन और क्रोम मफलर कवर से लैस है जबकि सीबी शाइन में प्रीमियम स्टाइलिंग के साथ नए ग्राफिक्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: टीवीएस ने उतारी नई अपाचे आरआर 310, कीमत 2.27 लाख रुपये

Intro:Body:

नई दिल्ली: होंडा मोटरलसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सोमवार को अपने प्रमुख दोपहिया वाहन 'एक्टिवा 5 जी' और 'सीबी शाइन' का सीमित संस्करण पेश किया. दिल्ली में शोरूम में, एक्टिवा 5 जी लिमिटेड एडिशन की कीमत 55,032 रुपये जबकि सीबी शाइन के सीमित संस्करण का दाम 59,083 रुपये है.

होंडा मोटर एंड स्कूटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बयान में कहा, "अपनी-अपनी श्रेणियों में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गांड़ियों एक्टिवा और सीबी शाइन की सफलता को देखते हुए होंडा अब इसे अगले स्तर पर ले जा रही है."

एक्टिवा 5 जी का नया संस्करण काले रिम, पूरी तरह से काले इंजन और क्रोम मफलर कवर से लैस है जबकि सीबी शाइन में प्रीमियम स्टाइलिंग के साथ नए ग्राफिक्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.