नई दिल्ली: रिलायंस जियो उपभोक्ताओं से किसी अन्य कंपनी के नेटवर्क पर कॉल करने पर छह पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लेगी. कंपनी इसकी भरपाई के लिये उपभोक्ताओं को बराबर मूल्य का मुफ्त डेटा देगी. कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.
कंपनी ने बयान में कहा कि जब तक किसी कंपनी को अपने उपभोक्ताओं द्वारा किसी अन्य नेटवर्क पर फोन करने के एवज में भुगतान करना होगा, तब तक उपभोक्ताओं से यह शुल्क लिया जाएगा. यह नियम 10 अक्टूबर के बाद किए गए रिचार्ज पर लागू होगा.
ये भी पढ़ें- मारुति ने लगातार 8वें महीने घटाया उत्पादन, देखें आकड़ें
जियो ने जारी किए 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के प्लान
अन्य कंपनियों के नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए जियो 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के टॉप अप वाउचर भी जारी करेगी. 10 रुपये वाले प्लान में दूसरे नंबर पर 124 मिनट कॉलिंग की जा सकेगी. वहीं, 20 रुपये वाले प्लान में 249 मिनट, 50 रुपये वाले प्लान में 656 मिनट और 100 रुपये वाले प्लान में 1,362 मिनट कॉलिंग की जा सकेगी.
यहां नहीं लगेगा चार्ज
- जियो से जियो कॉल पर
- सभी इनकमिंग कॉल्स पर
- जियो से लैंडलाइन कॉल पर
- व्हाट्सएप और फेसटाइम या अन्य प्लेटफॉर्म का उपयोग करके की गई कॉल पर
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने इंटरकनेक्ट प्रयोग शुल्क (आईयूसी) को 2017 में 14 पैसे से घटाकर छह पैसे प्रति मिनट कर दिया था. ट्राई ने कहा था कि जनवरी, 2020 तक इसे समाप्त कर दिया जाएगा. अब ट्राई ने इस बारे में परामर्श पत्र जारी किया है.
कंपनी पहली बार उपभोक्ताओं से कॉल का शुल्क लेने वाली है. अभी तक जियो के उपभोक्ताओं को सिर्फ डेटा का शुल्क देना होता था.
यदि आप एक जियो ग्राहक हैं, तो अब आपको क्या करना चाहिए?
किसी भी गैर-जियो ग्राहक को कॉल करने के लिए आपको आईयूसी टॉप-अप वाउचर मिलेगा. हालांकि, यह केवल उन जियो ग्राहकों पर लागू होगा जो 10 अक्टूबर के बाद रिचार्ज करेंगे.
उदाहरण के लिए, यदि आपने एक अक्टूबर को जियो का 28 दिन वाले प्लान लिया है तो 28 अक्टूबर की समाप्ति तक आप सभी फोन नेटवर्क पर मुफ्त कॉल करना जारी रख सकते हैं.
जब भी आप 28 अक्टूबर के बाद रिचार्ज करेंगे तो आपको गैर-जियो ग्राहकों को वॉयस कॉल करने के लिए आपको एक अतिरिक्त आईयूसी टॉप-अप वाउचर खरीदना होगा.
प्रत्येक टॉप-अप की खरीद पर जियो आपको अतिरिक्त डेटा प्रदान करेगा, जो आपके द्वारा खरीदे गए आईयूसी टॉप-अप वाउचर के मूल्य के बराबर होगा.