मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने सोमवार को अपनी सहयोगी कंपनी रिलायंस इंफोकॉम के माइक्रोसॉफ्ट के साथ प्रौद्योगिकी क्षेत्र में साझेदारी की घोषणा की, जिसमें क्लाउड समाधान भी शामिल है.
इस साझेदारी के मुताबिक, जियो, माइक्रोसॉफ्ट के अजूरे क्लाउड प्लेटफार्म का फायदा उठाते हुए नवोन्मेषी क्लाउड समाधान विकसित करेगी, जिसमें भारतीय व्यवसायों की जरूरतों पर ध्यान दिया जाएगा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
जियो इसके अलावा देश भर में अगली पीढ़ी की कम्यूटिंग, स्टोरेज और नेटवर्किंग क्षमताओं से युक्त डाटा सेंटर भी स्थापित करेगी, और माइक्रोसॉफ्ट जियो की पेशकश को समर्थन देने के लिए इन डाटा सेंटरों में अपने अजूरे प्लेटफार्म की तैनाती करेगी.
ये भी पढ़ें - बीएसएनएल ने की बाढ़ प्रभावित केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र में फ्री कॉल सेवा की पेशकश
एक बयान में कहा गया, "शुरुआती डेटा सेंटरों की स्थापना गुजरात और महाराष्ट्र में की जाएगी और इसके आईटी उपकरण 7.5 मेगावॉट बिजली की खपत करनेवाले होंगे. इन्हें साल 2020 तक पूरी तरह से चालू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है."
इसके अलावा जियो माइक्रोसॉफ्ट 365 पर उपलब्ध क्लाउड आधारित उत्पादकता और भागीदारी टूल्स के लिए अपने आंतरिक कार्यबल को प्रदान करेगी और अपने नॉन नेटवर्क एप्लिकेशनों का माइक्रोसॉफ्ट अजूरे क्लाउड पर स्थानांतरण करेगी.
आरआईएल के 42वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा कि जियो देशभर में एज कंप्यूटिंग और सामग्री (कंटेंट) वितरण नेटवर्क की स्थापना कर रहा.
जियो-माइक्रोसॉफ्ट करार के बारे में उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के एज्यूर क्लाउड प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए जियो देशभर में बड़े विश्वस्तरीय डेटा केंद्रों का नेटवर्क स्थापित करेगी.