ETV Bharat / business

भारतीयों के 'परोपकार' की दुनिया में धाक, अमेरिका में जारी हुई 100 लोगों की सूची - Indiaspora philanthropy

परोपकारी गतिविधियों से पहचान बनाने वाले उद्योगपतियों की नई सूची में भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी और कुमार मंगलम बिड़ला का नाम भी शामिल हुआ है. यह सूची अमेरिका में जारी की गई है. यह भी एक दिलचस्प तथ्य है कि भारतीय मूल के लोग बड़ी संख्या में दूसरे देशों में रह रहे हैं. दुनिया में सबसे बड़ी प्रवासी आबादी भारतीयों की ही है.

अंबानी अडानी कुमार मंगलम परोपकारी गतिविधियां
अंबानी अडानी कुमार मंगलम परोपकारी गतिविधियां
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 3:01 PM IST

वॉशिंगटन : दुनिया भर में परोपकारी गतिविधियों के जरिए कई भारतीय उद्योगपतियों ने अपनी विशेष पहचान बनाई है. ऐसे ही 100 भारतीयों की एक नई सूची में भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी, नीता अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला जैसे लोगों के नाम शामिल किए गए हैं.

अमेरिका में स्थित सामुदायिक निकाय 'इंडियास्पोरा' ने गुरुवार को इस प्रकार की पहली सूची जारी की. यह सूची नौ ज्यूरी सदस्यों के मार्गनिर्देश और प्रतिष्ठित अध्ययनों, पूर्व सत्यापित सूचियों और सार्वजनिक रूप से साझा किए गए दस्तावेजों सहित कई स्रोतों के आधार पर तैयार की गई है.

अन्य देशों के उद्योगपतियों को भी मिली जगह
सूची में कहा गया है, 'सूची में शीर्ष पर भारत के उद्योगपति गौतम अडानी, नीता अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला हैं; अमेरिका से मोंटे आहूजा, अजय बंगा और मनोज भार्गव; कनाडा से सोनम अजमेरा, बॉब ढिल्लों और आदित्य झा; यूनाइटेड किंगडम से मोहम्मद अमर्सी, मनोज बदाले और कुजिंदर बाहिया इसमें शामिल हैं.'

इंडियास्पोरा के संस्थापक एमआर रंगास्वामी (MR Rangaswami Indiaspora) ने कहा: 'हमारे समुदाय के इतने सारे परोपकारी लोगों को देखना अविश्वसनीय रूप से प्रेरणादायक है, जिन्होंने अपनी सफलता को सामाजिक प्रभाव में बदल दिया है.' उन्होंने कहा, 'ये नेता उदारता के एक महत्वपूर्ण उदाहरण के रूप में कार्य करते हैं और हमें उन कई मुद्दों की याद दिलाते हैं जिन पर हमें ध्यान देने की आवश्यकता है.'

यह भी पढ़ें- दो दशक में 15,000 अरब डॉलर की होगी भारतीय अर्थव्यवस्था : अडाणी

भारतीय दुनिया में सबसे बड़ी प्रवासी आबादी
सोमरविले कॉलेज में विकास निदेशक और ज्यूरी (निर्णायक मंडल) के सदस्यों में से एक सारा कलीम ने कहा कि इस प्रयास का हिस्सा बनना बहुत खुशी की बात है. भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार, वैश्विक स्तर पर तीन करोड़ 20 लाख से अधिक भारतीय मूल के लोगों के साथ भारतीय दुनिया में सबसे बड़ी प्रवासी आबादी हैं.

(पीटीआई-भाषा)

वॉशिंगटन : दुनिया भर में परोपकारी गतिविधियों के जरिए कई भारतीय उद्योगपतियों ने अपनी विशेष पहचान बनाई है. ऐसे ही 100 भारतीयों की एक नई सूची में भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी, नीता अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला जैसे लोगों के नाम शामिल किए गए हैं.

अमेरिका में स्थित सामुदायिक निकाय 'इंडियास्पोरा' ने गुरुवार को इस प्रकार की पहली सूची जारी की. यह सूची नौ ज्यूरी सदस्यों के मार्गनिर्देश और प्रतिष्ठित अध्ययनों, पूर्व सत्यापित सूचियों और सार्वजनिक रूप से साझा किए गए दस्तावेजों सहित कई स्रोतों के आधार पर तैयार की गई है.

अन्य देशों के उद्योगपतियों को भी मिली जगह
सूची में कहा गया है, 'सूची में शीर्ष पर भारत के उद्योगपति गौतम अडानी, नीता अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला हैं; अमेरिका से मोंटे आहूजा, अजय बंगा और मनोज भार्गव; कनाडा से सोनम अजमेरा, बॉब ढिल्लों और आदित्य झा; यूनाइटेड किंगडम से मोहम्मद अमर्सी, मनोज बदाले और कुजिंदर बाहिया इसमें शामिल हैं.'

इंडियास्पोरा के संस्थापक एमआर रंगास्वामी (MR Rangaswami Indiaspora) ने कहा: 'हमारे समुदाय के इतने सारे परोपकारी लोगों को देखना अविश्वसनीय रूप से प्रेरणादायक है, जिन्होंने अपनी सफलता को सामाजिक प्रभाव में बदल दिया है.' उन्होंने कहा, 'ये नेता उदारता के एक महत्वपूर्ण उदाहरण के रूप में कार्य करते हैं और हमें उन कई मुद्दों की याद दिलाते हैं जिन पर हमें ध्यान देने की आवश्यकता है.'

यह भी पढ़ें- दो दशक में 15,000 अरब डॉलर की होगी भारतीय अर्थव्यवस्था : अडाणी

भारतीय दुनिया में सबसे बड़ी प्रवासी आबादी
सोमरविले कॉलेज में विकास निदेशक और ज्यूरी (निर्णायक मंडल) के सदस्यों में से एक सारा कलीम ने कहा कि इस प्रयास का हिस्सा बनना बहुत खुशी की बात है. भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार, वैश्विक स्तर पर तीन करोड़ 20 लाख से अधिक भारतीय मूल के लोगों के साथ भारतीय दुनिया में सबसे बड़ी प्रवासी आबादी हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.