ETV Bharat / business

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आया भारतीय उद्योग जगत - Prime Minister Modi

प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी अपील की है और साथ में अकाउंट नंबर समेत तमाम जानकारी भी शेयर की गई है. प्रधानमंत्री के अपील के बाद भारतीय उद्योग जगत के कई हस्तियों ने पीएम केयर्स फंड में पैसा दिया.

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आया भारतीय उद्योग जगत
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आया भारतीय उद्योग जगत
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 4:22 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग में देशवासियों से मदद की अपील की है. इसके लिए पीएम केयर्स फंड बनाया गया है. इस फंड में देश का कोई भी स्वेच्छा से दान कर सकता है.

प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी अपील की है और साथ में अकाउंट नंबर समेत तमाम जानकारी भी शेयर की गई है. प्रधानमंत्री के अपील के बाद भारतीय उद्योग जगत सहित कई हस्तियों ने पीएम केयर्स फंड में पैसा दिया.

एसबीआई कर्मचारियों ने पीएम-केयर्स कोष में 100 करोड़ रुपये का योगदान किया

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के कर्मचारियों ने कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए खासतौर से बनाए गए पीएम-केयर्स कोष में अपने वेतन से 100 करोड़ रुपये का योगदान किया है.

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक बयान में बताया कि उसके लगभग 2,56,000 कर्मचारियों ने पीएम-केयर्स कोष में अपने दो दिन के वेतन का योगदान करने का निर्णय किया है.

कल्याणी समूह ने प्रधानमंत्री केयर्स कोष को दिए 25 करोड़ रुपये

वाहन कलपुर्जे बनाने वाले कल्याणी समूह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री केयर्स कोष में 25 करोड़ रुपये का दान दिया. सरकार ने यह कोष कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए बनाया है.

इसके अलावा कंपनी वेंटिलेटर, श्वसन में सहायक चिकित्सा उपकरण और अन्य साफ-सफाई से जुड़े जरूरी चिकित्सा उत्पादों के लिए अपने शोध एवं विकास केंद्र के उपयोग को लेकर भी विचार कर रही है.

पॉवर फाइनेंस कॉररपोरेशन, आरईसी पीएम-केयर्स फंड में देंगे 350 करोड़ रुपये का योगदान

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) और आरईसी ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम में सरकार की मदद के लिये पीएम-केयर्स फंड (आपाति स्थिति में प्रधानमंत्री की नागरिक सहायता और राहत कोष) में कुल 350 करोड़ रुपये का योगदान देने का संकल्प जताया है. इसमें पीएफसी 200 करोड़ रुपये और आरईसी 150 करोड़ रुपये का योगदान देगी.

टीवीएस ने तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष को दान किए पांच करोड़ रुपये

कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए टीवीएस मोटर कंपनी तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये देगी.कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह अपनी कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) इकाई श्रीनिवासन सर्विसेस ट्रस्ट के माध्यम से यह दान देगी.

जेएसपीएल ने पीएम-केयर्स कोष में 25 करोड़ रुपये देने की घोषणा की

निजी क्षेत्र की इस्पात निर्माता कंपनी जेएसपीएल ने मंगलवार को पीएम-केयर्स कोष में 25 करोड़ रुपये देने की घोषणा की. यह कोष देश में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए बनाया गया है.

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 100 करोड़ रुपये की मदद करेगी भारती एंटरप्राइजेज

भारती एंटरप्राइजेज ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में साथ देने के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक के सहयोग का वादा किया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस धनराशि के एक बड़े हिस्से को तुरंत पीएम-केयर्स कोष में जमा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कोविड-19: जी-20 के देश महत्वपूर्ण चिकित्सा आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने पर सहमत

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग में देशवासियों से मदद की अपील की है. इसके लिए पीएम केयर्स फंड बनाया गया है. इस फंड में देश का कोई भी स्वेच्छा से दान कर सकता है.

प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी अपील की है और साथ में अकाउंट नंबर समेत तमाम जानकारी भी शेयर की गई है. प्रधानमंत्री के अपील के बाद भारतीय उद्योग जगत सहित कई हस्तियों ने पीएम केयर्स फंड में पैसा दिया.

एसबीआई कर्मचारियों ने पीएम-केयर्स कोष में 100 करोड़ रुपये का योगदान किया

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के कर्मचारियों ने कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए खासतौर से बनाए गए पीएम-केयर्स कोष में अपने वेतन से 100 करोड़ रुपये का योगदान किया है.

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक बयान में बताया कि उसके लगभग 2,56,000 कर्मचारियों ने पीएम-केयर्स कोष में अपने दो दिन के वेतन का योगदान करने का निर्णय किया है.

कल्याणी समूह ने प्रधानमंत्री केयर्स कोष को दिए 25 करोड़ रुपये

वाहन कलपुर्जे बनाने वाले कल्याणी समूह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री केयर्स कोष में 25 करोड़ रुपये का दान दिया. सरकार ने यह कोष कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए बनाया है.

इसके अलावा कंपनी वेंटिलेटर, श्वसन में सहायक चिकित्सा उपकरण और अन्य साफ-सफाई से जुड़े जरूरी चिकित्सा उत्पादों के लिए अपने शोध एवं विकास केंद्र के उपयोग को लेकर भी विचार कर रही है.

पॉवर फाइनेंस कॉररपोरेशन, आरईसी पीएम-केयर्स फंड में देंगे 350 करोड़ रुपये का योगदान

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) और आरईसी ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम में सरकार की मदद के लिये पीएम-केयर्स फंड (आपाति स्थिति में प्रधानमंत्री की नागरिक सहायता और राहत कोष) में कुल 350 करोड़ रुपये का योगदान देने का संकल्प जताया है. इसमें पीएफसी 200 करोड़ रुपये और आरईसी 150 करोड़ रुपये का योगदान देगी.

टीवीएस ने तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष को दान किए पांच करोड़ रुपये

कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए टीवीएस मोटर कंपनी तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये देगी.कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह अपनी कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) इकाई श्रीनिवासन सर्विसेस ट्रस्ट के माध्यम से यह दान देगी.

जेएसपीएल ने पीएम-केयर्स कोष में 25 करोड़ रुपये देने की घोषणा की

निजी क्षेत्र की इस्पात निर्माता कंपनी जेएसपीएल ने मंगलवार को पीएम-केयर्स कोष में 25 करोड़ रुपये देने की घोषणा की. यह कोष देश में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए बनाया गया है.

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 100 करोड़ रुपये की मदद करेगी भारती एंटरप्राइजेज

भारती एंटरप्राइजेज ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में साथ देने के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक के सहयोग का वादा किया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस धनराशि के एक बड़े हिस्से को तुरंत पीएम-केयर्स कोष में जमा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कोविड-19: जी-20 के देश महत्वपूर्ण चिकित्सा आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने पर सहमत

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.