बार्सिलोना: चीन के दूरसंचार से जुड़े उपकरण बनाने वाली कंपनी हुआवेई ने उम्मीद जतायी है कि आने वाले दस वर्षों में भारत दूसरा सबसे बड़ा 5जी बाजार होगा.
हुआवेई टेक्नोलॉजीज के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के अध्यक्ष जेम्स यू ने कहा, "हम जानते हैं कि भारत महत्वपूर्ण उभरता हुआ बाजार है. लंबी अवधि में देखें तो 5जी बाजार के मामले में यह चीन के बाद दूसरे स्थान पर होगा. यह अगले दस साल का अनुमान है."
ये भी पढ़ें-अडाणी समूह को पांच हवाईअड्डों का 50 साल तक परिचालन का ठेका मिला
हुआवेई ने 5जी परीक्षण के लिए वोडाफोन आइडिया एवं भारती एयरटेल से करार किया है. चीन की दिग्गज कंपनी ने भारत में 5जी परीक्षण लैब की स्थापना की इच्छा भी जतायी. यू ने कहा, "अगर भारत सरकार 5जी परीक्षण लैब की स्थापना के लिए हमें आमंत्रित करती है तो हम उसका स्वागत करेंगे."
(भाषा)
भारत अगले दस साल में दूसरा सबसे बड़ा 5जी बाजार होगाः हुआवेई - 5जी बाजार
हुआवेई ने 5जी परीक्षण के लिए वोडाफोन आइडिया एवं भारती एयरटेल से करार किया है. चीन की दिग्गज कंपनी ने भारत में 5जी परीक्षण लैब की स्थापना की इच्छा भी जतायी.
बार्सिलोना: चीन के दूरसंचार से जुड़े उपकरण बनाने वाली कंपनी हुआवेई ने उम्मीद जतायी है कि आने वाले दस वर्षों में भारत दूसरा सबसे बड़ा 5जी बाजार होगा.
हुआवेई टेक्नोलॉजीज के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के अध्यक्ष जेम्स यू ने कहा, "हम जानते हैं कि भारत महत्वपूर्ण उभरता हुआ बाजार है. लंबी अवधि में देखें तो 5जी बाजार के मामले में यह चीन के बाद दूसरे स्थान पर होगा. यह अगले दस साल का अनुमान है."
ये भी पढ़ें-अडाणी समूह को पांच हवाईअड्डों का 50 साल तक परिचालन का ठेका मिला
हुआवेई ने 5जी परीक्षण के लिए वोडाफोन आइडिया एवं भारती एयरटेल से करार किया है. चीन की दिग्गज कंपनी ने भारत में 5जी परीक्षण लैब की स्थापना की इच्छा भी जतायी. यू ने कहा, "अगर भारत सरकार 5जी परीक्षण लैब की स्थापना के लिए हमें आमंत्रित करती है तो हम उसका स्वागत करेंगे."
(भाषा)
भारत अगले दस साल में दूसरा सबसे बड़ा 5जी बाजार होगाः हुआवेई
बार्सिलोना: चीन के दूरसंचार से जुड़े उपकरण बनाने वाली कंपनी हुआवेई ने उम्मीद जतायी है कि आने वाले दस वर्षों में भारत दूसरा सबसे बड़ा 5जी बाजार होगा.
हुआवेई टेक्नोलॉजीज के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के अध्यक्ष जेम्स यू ने कहा, "हम जानते हैं कि भारत महत्वपूर्ण उभरता हुआ बाजार है. लंबी अवधि में देखें तो 5जी बाजार के मामले में यह चीन के बाद दूसरे स्थान पर होगा. यह अगले दस साल का अनुमान है."
ये भी पढ़ें-
हुआवेई ने 5जी परीक्षण के लिए वोडाफोन आइडिया एवं भारती एयरटेल से करार किया है. चीन की दिग्गज कंपनी ने भारत में 5जी परीक्षण लैब की स्थापना की इच्छा भी जतायी. यू ने कहा, "अगर भारत सरकार 5जी परीक्षण लैब की स्थापना के लिए हमें आमंत्रित करती है तो हम उसका स्वागत करेंगे."
(भाषा)
Conclusion: