ETV Bharat / business

विश्व की शीर्ष 300 सहकारी संस्थाओं में इफको को पहला स्थान - इंटरनेशनल कोआपरेटिव एलायंस

इंटरनेशनल कोआपरेटिव एलायंस द्वारा प्रकाशित 9वें वर्ल्ड कोआपरेटिव मॉनीटर रिपोर्ट के 2020 संस्करण में दी गई इस रैकिंग से पता चलता है कि किसी सहकारी उद्यम के कारोबार का देश की अर्थव्यवस्था में कितना योगदान है.

विश्व की शीर्ष 300 सहकारी संस्थाओं में इफको को पहला स्थान
विश्व की शीर्ष 300 सहकारी संस्थाओं में इफको को पहला स्थान
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 7:59 PM IST

नई दिल्ली : उर्वरक कंपनी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे विश्व की शीर्ष 300 सहकारी समितियों की एक ताजा रैंकिंग में पहले नंबर पर रखा गया है.

इंटरनेशनल कोआपरेटिव एलायंस (आईसीए) द्वारा प्रकाशित 9वें वर्ल्ड कोआपरेटिव मॉनीटर रिपोर्ट के 2020 संस्करण में दी गई इस रैकिंग से पता चलता है कि किसी सहकारी उद्यम के कारोबार का देश की अर्थव्यवस्था में कितना योगदान है.

यह रैंकिंग प्रति व्यक्ति सकल घरेलु उत्पाद (जीडीपी) पर कारोबार के अनुपात के आधार पर तय की जाती है.

इफकों की विज्ञप्ति के अनुसार लगभग 36,000 सदस्य सहकारी समितियों और करीब 7 अरब डालर सामूहिक कारोबार के साथ इफको विश्व की सबसे बड़ी सहकारी समितियों में शामिल है.

विज्ञप्ति के अनुसार संपूर्ण कारोबार के मामले में इफको पिछले वित्त वर्ष के 125वें स्थान से चढ़कर 65वें स्थान पर पहुंच गई है.

इंटरनेशनल कोआपरेटिव एलायंस (आईसीए) तथा यूरोपियन रीसर्च इंस्टीट्यूट ऑन कोआपरेटिव एंड सोशल एंटरप्राइजेज ने बृहस्पतिवार को एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार के दौरान वर्ल्ड कोआपरेटिव मॉनीटर का 2020 संस्करण पेश किया.

ये भी पढ़ें : सेंसेक्स 50,000 अंक का स्तर छूने के बाद फिसला, 167 अंक टूटा

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने अपनी सदस्यों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा, "भारतीय सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाने की दिशा में हम सबके लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. इफको में हम लोग पूरे देश के किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और भारतीय सहकारिता आंदोलन को मजबूत कर रहे हैं. हम नवोन्मेष में विश्वास करते हैं."

इंटरनेशनल कोआपरेटिव एलायंस 110 देशों के 315 से अधिक सहकारी महासंघों और संगठनों का प्रतिनिधित्व करती है.

नई दिल्ली : उर्वरक कंपनी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे विश्व की शीर्ष 300 सहकारी समितियों की एक ताजा रैंकिंग में पहले नंबर पर रखा गया है.

इंटरनेशनल कोआपरेटिव एलायंस (आईसीए) द्वारा प्रकाशित 9वें वर्ल्ड कोआपरेटिव मॉनीटर रिपोर्ट के 2020 संस्करण में दी गई इस रैकिंग से पता चलता है कि किसी सहकारी उद्यम के कारोबार का देश की अर्थव्यवस्था में कितना योगदान है.

यह रैंकिंग प्रति व्यक्ति सकल घरेलु उत्पाद (जीडीपी) पर कारोबार के अनुपात के आधार पर तय की जाती है.

इफकों की विज्ञप्ति के अनुसार लगभग 36,000 सदस्य सहकारी समितियों और करीब 7 अरब डालर सामूहिक कारोबार के साथ इफको विश्व की सबसे बड़ी सहकारी समितियों में शामिल है.

विज्ञप्ति के अनुसार संपूर्ण कारोबार के मामले में इफको पिछले वित्त वर्ष के 125वें स्थान से चढ़कर 65वें स्थान पर पहुंच गई है.

इंटरनेशनल कोआपरेटिव एलायंस (आईसीए) तथा यूरोपियन रीसर्च इंस्टीट्यूट ऑन कोआपरेटिव एंड सोशल एंटरप्राइजेज ने बृहस्पतिवार को एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार के दौरान वर्ल्ड कोआपरेटिव मॉनीटर का 2020 संस्करण पेश किया.

ये भी पढ़ें : सेंसेक्स 50,000 अंक का स्तर छूने के बाद फिसला, 167 अंक टूटा

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने अपनी सदस्यों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा, "भारतीय सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाने की दिशा में हम सबके लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. इफको में हम लोग पूरे देश के किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और भारतीय सहकारिता आंदोलन को मजबूत कर रहे हैं. हम नवोन्मेष में विश्वास करते हैं."

इंटरनेशनल कोआपरेटिव एलायंस 110 देशों के 315 से अधिक सहकारी महासंघों और संगठनों का प्रतिनिधित्व करती है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.