नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया की क्रेटा मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. कंपनी ने हाल में इसका नया संस्करण पेश किया था.
वाहन उद्योग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक यह पहली बार है जब देश में किसी एसयूवी की मासिक बिक्री सबसे अधिक रही है.
इससे पहले ज्यादातर मारुति सुजुकी की ऑल्टो और डिजायर इस मामले में शीर्ष रहती थी. मई में क्रेटा की कुल 3,212 इकाइयां बिकीं.
इसके बाद मारुति सुजुकी की अर्टिगा रही जिसकी 2,353 इकाइयां मई में बिकीं. समीक्षावधि में डिजायर की 2,215 इकाई, महिंद्रा एंड महिंद्रा की बोलेरो की 1,715 इकाइयां बिकीं.
मारुति सुजुकी के मल्टीपर्पज वाहन इको का इस मामले में पांचवा स्थान रहा जिसकी 1,617 इकाइयां बिकी.
ये भी पढ़ें: विशेष: आपके दरवाजे पर मौजूदगी के लिए रिटेलर्स ने लगाया बड़ा दांव
हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कोविड-19 महामारी अब एक नयी सामान्य स्थिति है.
इसके बावजूद मई में कंपनी की बिक्री का प्रदर्शन अच्छा रहा है. कंपनी ने नई क्रेटा 16 मार्च को पेश की थी. इसके लिए उसे 26,000 बुकिंग पहले ही मिल चुकी है.
(पीटीआई-भाषा)