नई दिल्ली : हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बुधवार को अपनी आगामी एसयूवी अलकजार के लिए बुकिंग शुरू की, जिसके इस महीने के अंत तक बाजार में आने की उम्मीद है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि छह और सात सीटों के विकल्प के साथ आने वाले प्रीमियम एसयूवी को कंपनी के डीलरशिप पर या ऑनलाइन 25,000 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ बुक किया जा सकता है.
अलकजार दो-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के दो इंजन विकल्पों में छह-स्पीड ऑटोमैटिक और छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें : अल साल्वाडोर बना बिटकॉइन को वैध मुद्रा बनाने वाला पहला देश
एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, 'आज हम अपनी प्रीमियम छह और सात सीटों वाली एसयूवी हुंडई अलकजार की बुकिंग शुरू करते हुए प्रसन्न हैं, जिससे यात्रा करना अधिक यादगार और मजेदार अनुभव होगा.'
(पीटीआई-भाषा)