लंदन: अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के बीच हुआवेई ने खुलासा किया है कि कंपनी अपनी 5जी प्रौद्योगिकी को शुल्क लेकर एक पश्चिमी कंपनी को देने की तैयारी कर रही है.
द इकोनॉमिस्ट और न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ साक्षात्कार में हुआवेई के संस्थापक और सीईओ रेन झेंगफेई द्वारा किए गए प्रस्ताव को कंपनी की 5जी तकनीक की सुरक्षा के बारे में चिंताओं को दूर करने के कदम के रूप में देखा जाता है.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने जहां अपने नेटवर्क्स को हुआवेई के उपकरणों का प्रयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया है, वहीं, यूके अभी इस पर विचार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: कर विवाद सुलटाने के लिये फ्रांस को एक अरब डॉलर देगी गूगल
हुआवेई ने उन आरोपों का खारिज किया है कि वह चीनी सरकार के लिए जासूसी करती है.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने रेन के हवाले से कहा, "हुआवेई अपनी 5जी प्रौद्योगिकीयों और तकनीकों को साझा करने की इच्छुक है, ताकि वे अपना खुद का 5जी उद्योग तैयार कर सकें. इससे चीन, अमेरिका और यूरोप के बीच एक संतुलन पैदा होगा."
उन्होंने कहा कि हुआवेई एशिया से बाहर पश्चिम में खरीदारों को तलाश रही है.