नई दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) ने अपनी प्रीमियम सेडान होंडा सिटी का भारत चरण-छह (बीएस-छह) उत्सर्जन मानकों के अनुरूप संस्करण पेश किया है. इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 9.91 लाख रुपये से 14.31 लाख रुपये है.
बीएस-छह अनुकूल होंडा सिटी का पेट्रोल संस्करण मैनुअल और आटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों में उपलब्ध है. इसके डीजल संस्करण को बाद में उतारा जाएगा.
कंपनी ने कहा कि कार के वी, वीएक्स और जेडएक्स संस्करणों में आधुनिक इन्फोटेनमेंट प्रणाली डिजिपैड 2.0 पेश की गई है. इसे आधुनिक टचस्क्रीन आडियो, वीडियो, नैवीगेशन प्रणाली के साथ पेश किया गया है. एपल कारप्ले और एंड्रॉयड आटो के जरिये इसे स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकेगा.
इस बारे में एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक (विपणन एवं बिक्री) राजेश गोयल ने कहा कि होंडा सिटी के बीएस-छह संस्करण के बाद अन्य मॉडलों के भी बीएस-छह संस्करण उतारे जाएंगे.
ये भी पढ़ें: झटका: मारुति और टाटा के बाद हुंडई भी बढ़ाएगी जनवरी से वाहनों की कीमत