ETV Bharat / business

एच-1 वीजा पर रोक: गूगल के सीईओ पिचाई और अन्य टॉप सीईओ ने जतायी नाराजगी

ट्रंप की ओर से घोषणा जारी होने के बाद भारतीय-अमेरिकी पिचाई ने ट्वीट किया,"आव्रजन ने अमेरिका की आर्थिक सफलता में बहुम योगदान दिया है और प्रौद्योगिकी में उसे वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनाया है, साथ ही गूगल को ऐसी कंपनी बनाया है जो वह आज है."

एच-1 वीजा पर रोक: गूगल के सीईओ पिचाई और अन्य टॉप सीईओ ने जतायी नाराजगी
एच-1 वीजा पर रोक: गूगल के सीईओ पिचाई और अन्य टॉप सीईओ ने जतायी नाराजगी
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 3:03 PM IST

वॉशिंगटन: सर्च इंजन गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एच-1बी वीजा तथा अन्य विदेश कार्य वीजा पर अस्थाई रोक संबंधी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर निराशा व्यक्त की और कहा कि वह आव्रजकों के साथ हैं और सभी के लिए अवसर पैदा करने के लिए काम करेंगे.

ट्रंप की ओर से घोषणा जारी होने के बाद भारतीय-अमेरिकी पिचाई ने ट्वीट किया,"आव्रजन ने अमेरिका की आर्थिक सफलता में बहुम योगदान दिया है और प्रौद्योगिकी में उसे वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनाया है, साथ ही गूगल को ऐसी कंपनी बनाया है जो वह आज है."

पिचाई ने कहा, "आज की घोषणा से निराश हूं - हम आव्रजकों के साथ हैं और सभी के लिए अवसर पैदा करने के लिए काम करते रहेंगे."

ये भी पढ़ें- ट्रंप ने एच-1बी पर दिसंबर तक लगाई रोक, भारतीय आईटी पेशेवर होंगे प्रभावित

वहीं, यूट्यूब की सीईओ सूसन वोजसिकी ने सुंदर पिचाई के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा कि अप्रवासन अमेरिका की कहानी और यह मेरे अपने परिवार की कहानी है. हम एक खतरे से बचकर अमेरिका में एक नया घर बनाया था. हम आज अप्रवासियों के साथ खड़े हैं.

दुनिया की मशहूर ऑटो कंपनी टेस्ला के चेयरमैन एलन मस्क और ट्वीटर सीईओ ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जतायी.

एक अलग बयान में 'लीडरशिप कॉन्फ्रेंस ऑन सिविल एंड ह्यूमन राइट्स' की अध्यक्ष एवं सीईओ वनीता गुप्ता ने ट्रंप प्रशासन के इस कदम की निंदा की है.

उन्होंने कहा कि नवीनतम यात्रा प्रतिबंध डोनाल्ड ट्रंप और स्टीफन मिलर द्वारा शुरू किए गए नस्ली और विदेशी विरोधी भावना का एक नया संस्करण है.

ट्रंप प्रशासन में दक्षिण और मध्य एशिया के लिए प्रमुख राजनयिक रहीं एलिस जी वेल्स ने भी इस कदम का विरोध किया है.

उन्होंने कहा, "एच1-बी वीजा कार्यक्रम के जरिए सर्वश्रेष्ठ और उत्कृष्ट को आकर्षित करने की क्षमता ने अमेरिका को अधिक सफल और लचीला बनाया है. विदेशी प्रतिभाओं को बांधने की कला जानना अमेरिका की ताकत है कमजोरी नहीं."

अमेरिका द्वारा एच1-बी वीजा निलंबित करना गलत दिशा में उठाया गया कदम: नास्कॉम

साफ्टवेयर उद्योग के संगठन नास्कॉम ने मंगलवार को अमेरिका द्वारा कार्य वीजा को निलंबित किये जाने की घोषणा को गलत दिशा में उठाया गया कदम बताया. संगठन ने कहा कि यह कदम अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिये नुकसानदेह साबित होगा.

नास्कॉम का कहना है कि अमेरिका के इस कदम से संभवत: और ज्यादा काम विदेशों में होने लगेगा क्योंकि वहां स्थानीय स्तर पर इस तरह का कौशल उपलब्ध नहीं हैं.

(पीटीआई-भाषा)

वॉशिंगटन: सर्च इंजन गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एच-1बी वीजा तथा अन्य विदेश कार्य वीजा पर अस्थाई रोक संबंधी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर निराशा व्यक्त की और कहा कि वह आव्रजकों के साथ हैं और सभी के लिए अवसर पैदा करने के लिए काम करेंगे.

ट्रंप की ओर से घोषणा जारी होने के बाद भारतीय-अमेरिकी पिचाई ने ट्वीट किया,"आव्रजन ने अमेरिका की आर्थिक सफलता में बहुम योगदान दिया है और प्रौद्योगिकी में उसे वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनाया है, साथ ही गूगल को ऐसी कंपनी बनाया है जो वह आज है."

पिचाई ने कहा, "आज की घोषणा से निराश हूं - हम आव्रजकों के साथ हैं और सभी के लिए अवसर पैदा करने के लिए काम करते रहेंगे."

ये भी पढ़ें- ट्रंप ने एच-1बी पर दिसंबर तक लगाई रोक, भारतीय आईटी पेशेवर होंगे प्रभावित

वहीं, यूट्यूब की सीईओ सूसन वोजसिकी ने सुंदर पिचाई के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा कि अप्रवासन अमेरिका की कहानी और यह मेरे अपने परिवार की कहानी है. हम एक खतरे से बचकर अमेरिका में एक नया घर बनाया था. हम आज अप्रवासियों के साथ खड़े हैं.

दुनिया की मशहूर ऑटो कंपनी टेस्ला के चेयरमैन एलन मस्क और ट्वीटर सीईओ ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जतायी.

एक अलग बयान में 'लीडरशिप कॉन्फ्रेंस ऑन सिविल एंड ह्यूमन राइट्स' की अध्यक्ष एवं सीईओ वनीता गुप्ता ने ट्रंप प्रशासन के इस कदम की निंदा की है.

उन्होंने कहा कि नवीनतम यात्रा प्रतिबंध डोनाल्ड ट्रंप और स्टीफन मिलर द्वारा शुरू किए गए नस्ली और विदेशी विरोधी भावना का एक नया संस्करण है.

ट्रंप प्रशासन में दक्षिण और मध्य एशिया के लिए प्रमुख राजनयिक रहीं एलिस जी वेल्स ने भी इस कदम का विरोध किया है.

उन्होंने कहा, "एच1-बी वीजा कार्यक्रम के जरिए सर्वश्रेष्ठ और उत्कृष्ट को आकर्षित करने की क्षमता ने अमेरिका को अधिक सफल और लचीला बनाया है. विदेशी प्रतिभाओं को बांधने की कला जानना अमेरिका की ताकत है कमजोरी नहीं."

अमेरिका द्वारा एच1-बी वीजा निलंबित करना गलत दिशा में उठाया गया कदम: नास्कॉम

साफ्टवेयर उद्योग के संगठन नास्कॉम ने मंगलवार को अमेरिका द्वारा कार्य वीजा को निलंबित किये जाने की घोषणा को गलत दिशा में उठाया गया कदम बताया. संगठन ने कहा कि यह कदम अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिये नुकसानदेह साबित होगा.

नास्कॉम का कहना है कि अमेरिका के इस कदम से संभवत: और ज्यादा काम विदेशों में होने लगेगा क्योंकि वहां स्थानीय स्तर पर इस तरह का कौशल उपलब्ध नहीं हैं.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.