ETV Bharat / business

फ्यूचर रिटेल को दूसरी तिमाही में 692 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा - अमेजन

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी. कंपनी के प्रवर्तकों ने अपने खुदरा कारोबार को 24,713 करोड़ रुपये में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स को स्थानांतरित करने के सौदे की घोषणा की है.

फ्यूचर रिटेल को दूसरी तिमाही में 692 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा
फ्यूचर रिटेल को दूसरी तिमाही में 692 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 5:34 PM IST

नई दिल्ली: फ्यूचर रिटेल लि. को सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 692.36 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है. कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुई अड़चनों के कारण कंपनी को भारी घाटा उठाना पड़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 165.08 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी. कंपनी के प्रवर्तकों ने अपने खुदरा कारोबार को 24,713 करोड़ रुपये में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स को स्थानांतरित करने के सौदे की घोषणा की है.

तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 73.86 प्रतिशत घटकर 1,424.21 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,449.06 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से दूसरी तिमाही में उसके कारोबारी परिचालन और वित्तीय नतीजों पर काफी असर पड़ा है.

फ्यूचर रिटेल बिग बाजार, एफबीबी, फूडहॉल, ईजीडे और नीलगिरि जैसे खुदरा स्टोरों का परिचालन करती है. तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च घटकर 2,181.85 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे वित्त वर्ष की समान तिमाही के 5,304.80 करोड़ रुपये के आंकड़े से 58.87 प्रतिशत कम है.

ये भी पढ़ें: मंदी की ओर बढ़ता देश, जानिए कब-कब आई निगेटिव ग्रोथ

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में कंपनी को 1,254.31 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी ने 324.32 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

छमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 73.86 प्रतिशत घटकर 2,782.22 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान छमाही में 10,646.17 करोड़ रुपये थी. बीएसई में शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.07 प्रतिशत के नुकसान से 68 रुपये पर बंद हुआ.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: फ्यूचर रिटेल लि. को सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 692.36 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है. कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुई अड़चनों के कारण कंपनी को भारी घाटा उठाना पड़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 165.08 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी. कंपनी के प्रवर्तकों ने अपने खुदरा कारोबार को 24,713 करोड़ रुपये में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स को स्थानांतरित करने के सौदे की घोषणा की है.

तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 73.86 प्रतिशत घटकर 1,424.21 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,449.06 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से दूसरी तिमाही में उसके कारोबारी परिचालन और वित्तीय नतीजों पर काफी असर पड़ा है.

फ्यूचर रिटेल बिग बाजार, एफबीबी, फूडहॉल, ईजीडे और नीलगिरि जैसे खुदरा स्टोरों का परिचालन करती है. तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च घटकर 2,181.85 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे वित्त वर्ष की समान तिमाही के 5,304.80 करोड़ रुपये के आंकड़े से 58.87 प्रतिशत कम है.

ये भी पढ़ें: मंदी की ओर बढ़ता देश, जानिए कब-कब आई निगेटिव ग्रोथ

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में कंपनी को 1,254.31 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी ने 324.32 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

छमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 73.86 प्रतिशत घटकर 2,782.22 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान छमाही में 10,646.17 करोड़ रुपये थी. बीएसई में शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.07 प्रतिशत के नुकसान से 68 रुपये पर बंद हुआ.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.