नई दिल्ली: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नई सेवा शुरू की है जिसकी मदद यूजर अब फ्लिपकार्ट एप को हिंदी में इस्तेमाल कर सकेंगे. भारतीय बाजार की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने हिंदी सपोर्ट जारी किया है. मंगलवार को कंपनी ने एक बताया कि बिग बिलियन सेल से पहले कंपनी ने यह फैसला लिया है.
कंपनी ने कहा कि इस पेशकश से ई-कॉमर्स का उपयोग करने वालों की संख्या में 20 करोड़ की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. उसने कहा कि अध्ययन के बाद हिंदी इंटरफेस में मुख्य रूप से टियर 2 और 3 शहरों से ऑनलाइन आने वाले और अपनी मातृभाषा में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की जरूरतों को समझने में आसानी होगी.
ये भी पढ़ें- वित्त वर्ष 2019-20 में एनपीए घटकर 9.1 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना: रिपोर्ट
फ्लिपकार्ट में कंज्यूमर एक्सपीरियंस एंड प्लैटफॉर्म के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट जयनंदन वेणुगोपाल ने कहा कि यह फीचर हिंदी भाषा में इंटरनेट सर्फिंग करने वाले लोगों के लिए शानदार एक्सपीरियंस देगा. कंपनी ने कहा है कि उसने इस हिंदी इंटरफेस को काफी गहरी रिसर्च के बाद रोलआउट किया है.
वहीं, फ्लिपकार्ट ग्रुप के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि एक घरेलू कंपनी होने की वजह से फ्लिपकार्ट भारतीय बाजार और उसकी सभी बारीकियों को बेहतर तरीके से समझती है. उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि यह मूल भाषा क्षमता देश में ई-कॉमर्स को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी."