बेंगलुरु: कर्नाटक परिवहन विभाग ने नियमों के उल्लंघन के कारण ओला सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. कर्नाटक में मोटर अधिनियम 1989 के अनुसार बाइक टैक्सी की अनुमति नहीं है, लेकिन ओला ने बाइक को टैक्सी के रूप में पेश किया था.
लाइसेंस के निलंबन के बाद भी ओला अपनी सेवाएं जारी रखे हुए है और ओला हेल्पलाइन ने ईटीवी भारत को बताया कि ओला संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है.
ये भी पढ़ें : मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां रोजगार पैदा करने में विफल: अर्थशास्त्री
ओला उबर ड्राइवर एसोसिएशन के अध्यक्ष तनवीर पाशा ने इस प्रतिबंध का स्वागत किया. तनवीर का कहना है कि ओला ड्राइवरों पर तानाशाही दिखा रहा था.
ओला पर प्रतिबंध लग जाने से लगभग 35,000 लोग जो ओला से जुडे़ हैं उनपर इसका असर पड़ेगा. इस मुद्दे पर बात करते हुए तनवीर पाशा ने ड्राइवरों को आश्वासन दिया कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. तनवीर ने कहा कि ड्राइवरों के बहुत से विकल्प है. ये मल्टीनेशनल कंपनियां सिर्फ बिचौलियों का काम करती है.
बता दें कि कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में छह महीने की अवधि के लिए ओला कैब सेवाओं को निलंबित कर दिया है. ये प्रतिबंध परिवहन प्रौद्योगिकी एग्रीगेटर्स नियम, 2016 का उल्लंघन करने पर निलंबन आदेश जारी किया गया था.