ETV Bharat / business

कोरोना वायरस: मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प और फिएट ने बंद किया उत्पादन

हीरो मोटोकॉर्प ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि कंपनी ने कोविड-19 के फैलते संक्रमण के मद्देनजर अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए 31 मार्च तक के लिये बंद करने का निर्णय लिया है.

कोरोना वायरस: हीरो मोटोकॉर्प, फिएट ने इस महीने के अंत तक के लिये बंद किया उत्पादन
कोरोना वायरस: हीरो मोटोकॉर्प, फिएट ने इस महीने के अंत तक के लिये बंद किया उत्पादन
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 6:21 PM IST

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने कोरोना वायरस के संक्रमण से अपने कर्मचारियों को बचाने के लिये दुनिया भर के अपने सभी संयंत्रों का परिचालन 31 मार्च 2020 तक बंद रखने की घोषणा की है. कार बनाने वाली कंपनी फिएट ने भी महीने के अंत तक देश में विनिर्माण बंद करने का निर्णय लिया है.

हीरो मोटोकॉर्प ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, "कंपनी ने कोविड-19 के फैलते संक्रमण के मद्देनजर अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए भारत, कोलंबिया और बांग्लादेश समेत दुनिया भर के सभी संयंत्रों तथा नीमराना स्थित वैश्विक कल-पुर्जा केंद्र का परिचालन तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक के लिये बंद करने का निर्णय लिया है."

ये भी पढ़ें- आईओसी बीएस-6 ईंधन की आपूर्ति करने वाली देश की पहली कंपनी बनी

कंपनी ने कहा कि राजस्थान के जयपुर में स्थित नवोन्मेष व प्रौद्योगिकी केंद्र समेत अन्य स्थानों के वे कर्मचारी घर से काम करेंगे, जिनका कार्यालय आना आवश्यक नहीं है. फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स ने भी रंजनगांव स्थित विनिर्माण संयंत्र को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया है.

कंपनी ने कहा, "महाराष्ट्र विशेषकर पुणे में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्थायी तौर पर परिचालन बंद किया जा रहा है."

मारुति सुजुकी ने गुड़गांव, मानेसर कारखाने में उत्पादन रोका

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने दिल्ली के पास गुड़गांव और मानेसर के कारखानों में उत्पादन रोक दिया है. कंपनी ने रविवार को कहा कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यह निर्णय किया गया है.

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वह, "गुड़गांव और मानेसर (हरियाणा) में अपने कारखानों में उत्पादन और कार्यालय के काम तत्काल प्रभाव से बंद करेगी. यह रोक अगली सूचना तक जारी रहेगी."

सूचना में कहा गया है कि उसके रोहतक स्थित अनुसंधान एवं विकास केंद्र में भी काम बंद रखा जाएगा. कंपनी ने कहा है कि काम पर रोक की यह अवधि सरकार की नीति पर पर निर्भर करेगी. गुड़गांव और मानेसर में कंपनी के दो कारखाने हैं. वहां सालाना में कुल मिलाकर साढ़े पंद्रह लाख कारें बनायी जाती हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने कोरोना वायरस के संक्रमण से अपने कर्मचारियों को बचाने के लिये दुनिया भर के अपने सभी संयंत्रों का परिचालन 31 मार्च 2020 तक बंद रखने की घोषणा की है. कार बनाने वाली कंपनी फिएट ने भी महीने के अंत तक देश में विनिर्माण बंद करने का निर्णय लिया है.

हीरो मोटोकॉर्प ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, "कंपनी ने कोविड-19 के फैलते संक्रमण के मद्देनजर अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए भारत, कोलंबिया और बांग्लादेश समेत दुनिया भर के सभी संयंत्रों तथा नीमराना स्थित वैश्विक कल-पुर्जा केंद्र का परिचालन तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक के लिये बंद करने का निर्णय लिया है."

ये भी पढ़ें- आईओसी बीएस-6 ईंधन की आपूर्ति करने वाली देश की पहली कंपनी बनी

कंपनी ने कहा कि राजस्थान के जयपुर में स्थित नवोन्मेष व प्रौद्योगिकी केंद्र समेत अन्य स्थानों के वे कर्मचारी घर से काम करेंगे, जिनका कार्यालय आना आवश्यक नहीं है. फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स ने भी रंजनगांव स्थित विनिर्माण संयंत्र को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया है.

कंपनी ने कहा, "महाराष्ट्र विशेषकर पुणे में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्थायी तौर पर परिचालन बंद किया जा रहा है."

मारुति सुजुकी ने गुड़गांव, मानेसर कारखाने में उत्पादन रोका

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने दिल्ली के पास गुड़गांव और मानेसर के कारखानों में उत्पादन रोक दिया है. कंपनी ने रविवार को कहा कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यह निर्णय किया गया है.

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वह, "गुड़गांव और मानेसर (हरियाणा) में अपने कारखानों में उत्पादन और कार्यालय के काम तत्काल प्रभाव से बंद करेगी. यह रोक अगली सूचना तक जारी रहेगी."

सूचना में कहा गया है कि उसके रोहतक स्थित अनुसंधान एवं विकास केंद्र में भी काम बंद रखा जाएगा. कंपनी ने कहा है कि काम पर रोक की यह अवधि सरकार की नीति पर पर निर्भर करेगी. गुड़गांव और मानेसर में कंपनी के दो कारखाने हैं. वहां सालाना में कुल मिलाकर साढ़े पंद्रह लाख कारें बनायी जाती हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 22, 2020, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.