नई दिल्ली: सिप्ला की सहायक कंपनी स्टार्टअप सिप्ला हेल्थ ने बुधवार को कहा कि उसने सेहत संबंधी उत्पादों को सीधे घर तक पहुंचाने के लिए स्वीगी, जोमैटो और डुंजो के साथ साझेदारी की है.
कोरोना वायरस महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर यह साझेदारी की गई है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि साझेदारों के मौजूदा वितरण नेटवर्क की मदद से सिप्ला हेल्थ देश के 45 शहरों के चार लाख लोगों की मांग को पूरा कर सकेगी.
ये भी पढ़ें-आयकर रिटर्न दाखिल करने से पहले चुकाना होगा बढ़ा हुआ बकाया अधिभार: सीबीडीटी
सिप्ला हेल्थ के सीईओ शिवम पुरी ने कहा, "हमने इन प्रमुख आपूर्ति साझेदारों के साथ गठजोड़ किया है क्योंकि हमारी आपूर्ति के साथ उनकी कार्यकुशलता की मदद से हम आबादी के एक बड़े हिस्से तक पहुंच सकेंगे."
(पीटीआई-भाषा)