नई दिल्ली: लोकप्रिय कैफे चेन कैफे कॉफी डे का संचालन करने वाली कैफे डे एंटरप्राइजेज ने शनिवार कहा कि बेंगलुरु में उसके ग्लोबल विलेज टेक पार्क की बिक्री से प्राप्त आमदनी को अजस्ट करने के बाद उसका कर्ज 1,000 करोड़ रुपये के नीचे आ जाने की संभावना है.
कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि कंपनी पहले ही ग्लोबल विलेज टेक पार्क को कुल 2,600-3,000 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा कर चुकी है. इस टेक पार्क का स्वामित्व कॉफी डे एंटरप्राइजेज की अनुषंगी तांगलिन डेवलपमेंट लिमिटेड के पास है.
कंपनी ने जानकारी दी है कि ग्लोबल विलेज की बिक्री से प्राप्त धन से कर्ज के भुगतान के बाद कॉफी डे समूह पर अगले 45 दिन में 1,000 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया रह जाने की संभावना है. कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने कहा है कि उसकी अनुषंगी सिकल लॉजिस्टिक भी कुछ परिसंपत्तियों की बिक्री पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: टाटा मोटर्स झेल रहा मंदी की मार, 16-17 अगस्त को ब्लॉक क्लोजर की घोषणा