पणजी: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि गोवा में पर्यटन को बढ़ावा देने में कैसिनो की महत्वपूर्ण भूमिका है. दत्त 'बिग डैडी' कैसिनो की शुरुआत के मौके पर कार्यक्रम से इतर शनिवार की रात यहां संवाददाताओं से बातें कर रहे थे.
इस कैसिनो को एशिया का सबसे बड़ा अपतटीय कैसिनो जहाज बताया जा रहा है. यह कैसिनो मंडोवी नदी में पहले से संचालित एक कैसिनो का उन्नत संस्करण है.
ये भी पढ़ें: एनसीएलएटी ने स्पाइसजेट के खिलाफ ऋणशोधन प्रक्रिया की याचिका खारिज की
दत्त ने कहा, "कैसिनो की पर्यटन में बड़ी भूमिका होती है. लोग मकाऊ जाते हैं, लोग वेगास जाते हैं, लेकिन इस तरह का कुछ भारत में देखना खूबसूरत है."
उन्होंने कहा कि वह सामान्यत: कसिनो में खेलना पसंद नहीं करते हैं.