नई दिल्ली: देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने शंघाई स्टॉक एक्सचेंज के साथ दोनों बाजारों की गतिविधियों के बारे में आपसी समझ और सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. बीएसई ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी.
बयान के मुताबिक इस संबंध में दोनों ने सहमति ज्ञापन पत्र हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत दोनों शेयर बाजार बाजार की वृद्धि के लिए आगे सहयोग की संभावना तलाशने और संयुक्त शोध का काम करेंगे. साथ ही लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास में समर्थन करेंगे.
इसके अलावा दोनों पक्ष दोहरे सूचीबद्धकरण, निश्चित आय बाजार के विकास और विदेशों में जारी किए जाने वाले आरएमबी (चीन की मुद्रा) बांड के कारोबार के लिए साझा मंच विकसित करने की दिशा में भी काम करेंगे.
बीएसई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक आशीष कुमार चौहान ने कहा, "बीएसई-शंघाई के साथ आने से वैश्विक निवेशकों को लाभ होगा."
ये भी पढ़ें: उच्च न्यायालय ने रतन टाटा के खिलाफ मानहानि की कार्रवाई खारिज की, जानिए क्या है मामला