नई दिल्ली: पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले की सराहना की है. शर्मा ने इसे साहसिक और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बेहतरीन कदम बताया है.
शर्मा ने ट्वीट किया, "राष्ट्रहित में साहसिक कदम. ये आत्मनिर्भर ऐप इकोसिस्टम की दिशा को बढ़ावा देगा. सर्वश्रेष्ठ भारतीय उद्यमियों के लिए आगे आने और भारतीयों द्वारा भारतीयों के लिए सर्वश्रेष्ठ बनाने का समय."
-
Proudly Indian.
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) June 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दिल से, दिमाग़ से।
और डंके से , भारतीय ।।#Paytm 🇮🇳 pic.twitter.com/Zc3UEfzG2w
">Proudly Indian.
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) June 29, 2020
दिल से, दिमाग़ से।
और डंके से , भारतीय ।।#Paytm 🇮🇳 pic.twitter.com/Zc3UEfzG2wProudly Indian.
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) June 29, 2020
दिल से, दिमाग़ से।
और डंके से , भारतीय ।।#Paytm 🇮🇳 pic.twitter.com/Zc3UEfzG2w
हालांकि, उनके समर्थन के प्रदर्शन के बावजूद शर्मा की कंपनी पेटीएम को ट्विटर पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम में चीन की अलीबाबा ग्रुप ने निवेश किया है. अलीबाबा ग्रुप ने एंट फाइनेंसियल के माध्यम से पेटीएम में लाखों डॉलर का निवेश किया है.
ये भी पढ़ें- पेटीएम, स्वीगी, जौमेटो और फ्लिपकार्ट सहित 10 बड़े भारतीय स्टार्टअप्स, जिनमें चीन ने किया है निवेश
बता दें कि भारत ने सोमवार को चीन से संबंध रखने वाले 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें लोकप्रिय टिकटॉक और यूसी ब्राउजर जैसे एप भी शामिल हैं. सरकार ने कहा कि ये एप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं.
ये प्रतिबंध लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सैनिकों के साथ मौजूदा तनावपूर्ण स्थितियों के बीच लगाए गए हैं. प्रतिबंधित सूची में वीचैट, बीगो लाइव, हैलो, लाइकी, कैम स्कैनर, वीगो वीडियो, एमआई वीडियो कॉल - शाओमी, एमआई कम्युनिटी, क्लैश ऑफ किंग्स के साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफार्म क्लब फैक्टरी और शीइन शामिल हैं.
कांग्रेस सांसद ने पेटीएम को बैन करने की उठाई मांग
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने ट्वीट कर कहा कि चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के इस साहसिक कदम का मैं स्वागत करता हूं. अब नरेंद्र (पीएम मोदी) को अपना 56 इंच का सीना दिखाना चाहिए और पेटीएम को बैन करना चाहिए.