नई दिल्ली: लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी कंपनी बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को मिनी जॉन कूपर वर्क्स हैश को भारतीय बाजार में पेश किया. कंपनी ने इस नयी कार की कीमत 43.5 लाख रुपये तय की है.
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि मिनी 3-डोर हैश पर आधारित मिनी जॉन कूपर वर्क्स जून से कंपनी के मिनी डीलरशिप के पास उपलब्ध होंगे.
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के कार्यकारी अध्यक्ष हंस-क्रिश्चियन बर्टेल्स ने कहा, जॉन कूपर वर्क्स हमेशा विरासत, विशिष्टता और प्रदर्शन के एक अद्वितीय संयोजन के साथ अपने स्वयं के प्रतियोगिता में रहा है.
ये भी पढ़ें: जिंदल स्टील को मिला रेल विकास निगम से 665 करोड़ का ऑर्डर
उन्होंने कहा, "हमारे प्रीमियम प्रदर्शन मॉडल जो कि दिग्गज जॉन कूपर के नाम पर हैं, अब तक के सबसे शक्तिशाली और अनन्य मिनी मॉडल हैं."
कंपनी की यह नयी मॉडल दो लीटर के 4 सिलेंडर वाले ट्विन पावर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस हैं और यह 6.1 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ सकती है.