नई दिल्ली: बजाज ऑटो का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 21.23 प्रतिशत बढ़कर 1,523.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक साल पहले की इसी तिमाही में उसने 1,256.57 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन से कुल आय 4.09 प्रतिशत गिरकर 7,707.32 करोड़ रुपये रह गई. एक साल पहले की जुलाई - सितंबर अवधि में उसकी परिचालन से आय 8,036.34 करोड़ रुपये थी.
कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी कुल वाहन बिक्री 12 प्रतिशत कम होकर 11,73,591 इकाई रही. एक साल पहले की इसी तिमाही में उसने 13,39,444 वाहनों की बिक्री की थी.
इस दौरान, मोटरसाइकिल बिक्री 13 प्रतिशत गिरकर 9,84,240 इकाई पर रही. एक साल पहले की सितंबर तिमाही में कंपनी ने 11,26,542 मोटरसाइकिलें बेची थीं.
ये भी पढ़ें- आईसीआईसीआई बैंक ने उप्र में खोली 33 नई शाखाएं
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 11 प्रतिशत गिरकर 2019-20 की सितंबर तिमाही में 1,89,351 इकाई रह गई जबकि 2018-19 की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 2,12,902 इकाई था.
कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही में घरेलू बाजार में उसकी मोटरसाइकिल बिक्री 25 प्रतिशत गिरकर 5,21,350 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,92,899 इकाई रही थी.
वहीं, दूसरी ओर कंपनी का मोटरसाइकिल निर्यात सात प्रतिशत बढ़कर 4,62,890 इकाई पर पहुंच गया. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 4,33,643 मोटरसाइकिलों का निर्यात किया था.