सैन फांसिस्को: एप्पल के कम से कम उपयोगकर्ता आईफोन के साथ बने हुए है. जब फोन बदलने की बात आती है तो यह उपयोगकर्ता एंड्रायड का रूख करते हैं, विशेष तौर पर सैमसंग के रूप में. बैंक माई सेल की नई रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
आईफोन ट्रेड-इन साइट नए डिवाइस पर लोगों को उनके पुराने आईफोन के वैल्यूएशन और ट्रेड-इन के दौरान डेटा एकत्र कर रही है. यह अनिवार्य रूप से उपयोगकर्ताओं को अपने इस्तेमाल किए गए फोन को बेचने और एक नए में अपग्रेड करने देता है.
सीनेट की गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार बैंक माई सेल ने पाया कि जून में 18.1 प्रतिशत आईफोन उपयोगकर्ता ने अपना डिवाइस सैमसंग के डिवाइस के बदले बेच दिया. जो कि इस अध्ययन में उच्चतम स्तर है.
ये भी पढ़ें: फोर्ड इंडिया 'एयरबैग इनफ्लेटर' की चिंता को लेकर 22,690 एंडेवर को वापस मंगाएगी
साइट ने अपग्रेड चक्र के दौरान एप्पल ब्रांड की वफादारी को ट्रैक करने के लिए अक्टूबर 2019 से अपने फोन में ट्रेडिंग करने वाले 38,000 से अधिक लोगों का डेटा एकत्र किया.
सैमसंग को बार-बार चुनने वाले लोग बड़ी संख्या में थे.
रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस9 के 7.7 प्रतिशत उपयोगकर्ता ने आईफोन को चुना. जबकि 92.3 प्रतिशत एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बने रहे. वहीं 26 प्रतिशत आईफोन उपयोगकर्ताओं ने किसी अन्य उत्पाद पर भरोसा किया