ETV Bharat / business

कोरोना की वजह से चीन के बाहर अपने सभी स्टोर 27 मार्च तक बंद करेगी एप्पल - एप्पल

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने कहा कि एप्पल को चीन में उठाए गए कदमों से सीखने को मिला है. कंपनी ने चीन में अपने खुदरा स्टोर हाल में दोबारा खोले हैं.

business news, apple, tim cook, corona virus, Apple closing all stores outside China , कारोबार न्यूज, कोरोना वायरस, एप्पल, टिम कुक
कोरोना की वजह से चीन के बाहर अपने सभी स्टोर 27 मार्च तक बंद करेगी एप्पल
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 3:36 PM IST

सैन फ्रांसिस्को: एप्पल ने कोरोना वायरस की वजह से चीन के बाहर अपने सभी स्टोर 27 मार्च तक बंद करने की घोषणा की है.

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने कहा कि एप्पल को चीन में उठाए गए कदमों से सीखने को मिला है. कंपनी ने चीन में अपने खुदरा स्टोर हाल में दोबारा खोले हैं.

  • In our workplaces and communities, we must do all we can to prevent the spread of COVID-19. Apple will be temporarily closing all stores outside of Greater China until March 27 and committing $15M to help with worldwide recovery. https://t.co/ArdMA43cFJ

    — Tim Cook (@tim_cook) March 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुक ने शुक्रवार को बयान में कहा, "वायरस के फैलाव को रोकने और उसके जोखिम को कम करने के लिए एक सीख व्यक्तियों की भीड़भाड़ कम करना और एक दूसरे के बीच भौतिक दूरी को यथा संभव बढ़ाना है."

ये भी पढ़ें: बिल गेट्स ने दिया माइक्रोसॉफ्ट बोर्ड से इस्तीफा

उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों पर यह संक्रमण बढ़ रहा है और हम अपनी टीम तथा ग्राहकों को सुरक्षित रखने के लिए अतिरिक्त कदम उठा रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

सैन फ्रांसिस्को: एप्पल ने कोरोना वायरस की वजह से चीन के बाहर अपने सभी स्टोर 27 मार्च तक बंद करने की घोषणा की है.

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने कहा कि एप्पल को चीन में उठाए गए कदमों से सीखने को मिला है. कंपनी ने चीन में अपने खुदरा स्टोर हाल में दोबारा खोले हैं.

  • In our workplaces and communities, we must do all we can to prevent the spread of COVID-19. Apple will be temporarily closing all stores outside of Greater China until March 27 and committing $15M to help with worldwide recovery. https://t.co/ArdMA43cFJ

    — Tim Cook (@tim_cook) March 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुक ने शुक्रवार को बयान में कहा, "वायरस के फैलाव को रोकने और उसके जोखिम को कम करने के लिए एक सीख व्यक्तियों की भीड़भाड़ कम करना और एक दूसरे के बीच भौतिक दूरी को यथा संभव बढ़ाना है."

ये भी पढ़ें: बिल गेट्स ने दिया माइक्रोसॉफ्ट बोर्ड से इस्तीफा

उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों पर यह संक्रमण बढ़ रहा है और हम अपनी टीम तथा ग्राहकों को सुरक्षित रखने के लिए अतिरिक्त कदम उठा रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.