नई दिल्ली: अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने सोमवार को घोषणा की कि वह अपने मुंबई के सांताक्रुज पूर्व स्थित कार्यालय की इमारत को लम्बी अवधि के लिज पर देने की योजना बना रही है. इससे मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिये किया जायेगा.
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है, "रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपने सांताक्रुज ईस्ट, मुंबई स्थित रिलायंस सेंटर आफिस को बेचने की योजना बनाई है."
नियामकीय सूचना में कहा गया है कि कंपनी इस कार्यालय भवन को लंबी अवधि के लिये पट्टे पर देने की योजना बना रही है. इससे मिलने वाली पूरी राशि का इस्तेमाल केवल कर्ज चुकाने के लिये किया जायेगा. कंपनी ने 2020 तक कर्ज मुक्त कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें- बजट 2019: दस करोड़ रुपये से अधिक कमाने वालों पर लग सकता है 40 प्रतिशत कर
सूचना में कहा गया है कि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का इस भवन पर मालिकाना हक बना रहेगा. इसे लंबी अवधि के लिये पट्टे पर दिया जायेगा. इस भवन में काम करने वाले स्टाफ को समूह की मुंबई स्थित विभिन्न कार्यालयों में भेज दिया जायेगा.
कंपनी का यह कार्यालय रिलायंस सेंटर 15,514 वर्गमीटर के प्लाट में हैं और इसमें 6.95 लाख वर्ग फुट स्थान उपलब्ध है. छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से यह स्थान केवल 15 मिनट की दूरी पर है जबकि बांद्रा-कुर्ला-कम्पलैक्स व्यावसायिक केन्द्र से यहां 20 मिनट में पहुंचा जा सकता है.