नई दिल्ली: त्योहारों से पहले ई-वाणिज्य क्षेत्र की कंपनी अमेजन ने अपनी क्षमता बढ़ाने के लिये देश भर में आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क का विस्तार किया है. इसके साथ ही कंपनी की डिलिवरी केंद्रों की संख्या 1,400 से अधिक हो गयी है. त्यौहारों से पहले कंपनी ने क्षमता बढ़ाने के कदम उठाये हैं.
कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसकी खुदरा दुकानों की संख्या करीब 23,000 है जो अंतिम छोर तक सामान पहुंचाने के लिये डिलिवरी स्टोर की भूमिका निभाते हैं. बाजार में अगुवा बनने को लेकर अमेजन की वालमार्ट की इकाई फ्लिपकार्ट के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा है.
ये भी पढ़ें- अमेरिका डॉलर के मुकाबले रुपया 39 पैसे मजबूत
अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष (भारत ग्राहक आपूर्ति) अखिल सक्सेना ने एक बयान में कहा, "त्यौहारों के दौरान की तैयारी के तहत हमने आपूर्ति कार्यक्रम को मजबूत किया है और हमारा सीधे डिलिवरी नेटवर्क का दायरा बढ़ाने पर जोर है."
इस बीच, फ्लिपकार्ट ने घोषणा की है कि त्यौहारों के लिये उसके ‘बिग बिलियन डेज 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक होंगे.