नई दिल्ली: दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारत एयरटेल ने मंगलवार को कहा कि उसकी अनुषंगी एयरटेल अफ्रीका द्वारा सार्वजनिक पेशकश के जरिये पूंजी बाजार से 75 करोड़ डॉलर (5,190 करोड़ रुपये) जुटाने की उम्मीद है. कंपनी के शेयरों को लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कराया जायेगा.
भारती एयरटेल ने नियामकीय सूचना में कहा है कि इस पेशकश का मकसद 75 करोड़ डॉलर जुटाना है. इसमें 15 प्रतिशत तक का ग्रीनशू आप्शन भी शामिल होगा. राशि का इस्तेमाल कर्जे को कम करने में किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: उम्मीद है कि हुवावेई पर भारत सरकार स्वतंत्र रूप से फैसला करेगी: कंपनी सीईओ
इसमें आगे कहा गया है कि एयरटेल अफ्रीका अपने शेयरों को लंदन स्टॉक एक्सचेंज (प्रीमियम वर्ग) में सूचीबद्ध कराने के लिये एक प्रारम्भिक सार्वजनिक पेशकश के साथ पूंजी बाजार में उतरना चाहती है.
इसके अलावा एयरटेल अफ्रीका अपने शेयरों को नाइजीरियन स्टॉक एक्सचेंज में भी सूचीबद्ध करने पर विचार कर रही है.