नई दिल्ली : राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष में 3,600 करोड़ रुपये का नकद नुकसान दर्ज किया. एयरलाइन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव बंसल ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.
राजीव बंसल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "पिछले साल, हमने लगभग 3,600 करोड़ रुपये का नकद नुकसान उठाया, जो कि 2018-19 की तुलना में काफी कम था."
राष्ट्रीय वाहक ने 2018-19 में 8,556.35 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था.
उन्होंने कहा, "हमारी वित्तीय स्थिति में हर तिमाही में सुधार हुआ है. दूसरी तिमाही पहली तिमाही की तुलना में बेहतर थी. तीसरी तिमाही भी बेहतर रही है. यह एक अच्छा ट्रैफिक सीजन है. विशेष रूप से यूएस में विभिन्न गंतव्यों के लिए बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय ट्रैफिक आए हैं."
ये भी पढ़ें : जेएमसी प्रोजेक्ट्स को 698 करोड़ रुपये का ठेका मिला
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वंदे भारत मिशन के तहत, 4.2 मिलियन यात्रियों को भारत वापस लाया गया, जिसमें एयर इंडिया की हिस्सेदारी 10 लाख से अधिक है, यानी लगभग 25 प्रतिशत की हिस्सेदारी.
एयरलाइन की बोली प्रक्रिया पर उड्डयन मंत्री ने कहा कि सरकार को इस बाबत कई बोलियां मिली हैं और इसे 5 जनवरी, 2021 को खोला जाएगा.