नई दिल्ली: अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने मंगलवार को कहा कि वह आने वाले कुछ हफ्तों में मोबाइल फोन कॉल और डेटा शुल्क में बढ़ोतरी करेगी.
जियो ने एक बयान में कहा कि अन्य ऑपरेटरों की तरह, हम भी सरकार के साथ काम करेंगे और विनियामक शासन का पालन करेंगे ताकि भारतीय उपभोक्ताओं को लाभान्वित कर सकें और उद्योग को भी मजबूत कर सकें. हम कुछ हफ्तों में टैरिफ में उचित वृद्धि सहित कई उपाय करेंगे जिससे डेटा की खपत या विकास पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े.
ये भी पढ़ें- रिकॉर्ड स्तर शेयरों के साथ 9.5 लाख मार्केट कैप वाली कंपनी बनी रिलांयस
इससे पहले भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड दिसंबर से कॉल और डेटा शुल्क में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी है.
वोडाफोन आईडिया और एयरटेल ने भी ऐलान किया है कि 1 दिसंबर से टैरिफ बढ़ाए जा रहे हैं. इन दोनों कंपनियों ने भी अब तक ये साफ नहीं किया है कि प्लान पर कितने एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे.