ETV Bharat / business

येस बैंक को अब ऑनलाइन अधिक राशि का किया जा सकता है भुगतान - येस बैंक संकट

येस बैंक ने एक ही दिन पहले क्रेडिट कार्ड या कर्ज के बकाये के भुगतान के लिये अन्य बैंक के खातों से आईएमपीएस तथा एनईएफटी की सुविधा पुन: शुरू की थी. अब बैंक ने इस तरह के भुगतान के लिये आरटीजीएस सेवाएं भी शुरू कर दी है.

business news, yes bank, online fund transfer, rtgs, yes bank crisis, rbi, कारोबार न्यूज, येस बैंक, आरटीजीएस, येस बैंक संकट, आरबीआई
येस बैंक को अब ऑनलाइन अधिक राशि का किया जा सकता है भुगतान
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 8:05 PM IST

नई दिल्ली: येस बैंक के ग्राहक अब अपने क्रेडिट कार्ड तथा कर्ज की किस्तों के बकाए का दो लाख रुपये से अधिक का भी भुगतान दूसरे बैंक से ऑनलाइन कर सकते हैं. येस बैंक ने बुधवार को ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी दी.

येस बैंक ने एक ही दिन पहले क्रेडिट कार्ड या कर्ज के बकाये के भुगतान के लिये अन्य बैंक के खातों से आईएमपीएस तथा एनईएफटी की सुविधा पुन: शुरू की थी. अब बैंक ने इस तरह के भुगतान के लिये आरटीजीएस सेवाएं भी शुरू कर दी है.

आरटीजीएस के जरिये दो लाख रुपये से अधिक के भुगतान किये जा सकते हैं. एनईएफटी के जरिये दो लाख रुपये तक के भुगतान की ही सुविधा है.

बैंक ने एक ट्वीट में कहा, "येस बैंक के बकायों के भुगतान के लिये आरटीजीएस सेवाएं शुरू कर दी गयी हैं. अब आप किसी अन्य बैंक के खाते से येस बैंक के क्रेडिट कार्ड अथवा कर्ज की बकाया किस्तों का भुगतान कर सकते हैं."

ये भी पढ़ें: कच्चे तेल में गिरावट से चालू खाता घाटे में हो सकती है 0.25 से 0.70 प्रतिशत तक कमी

रिजर्व बैंक ने कुप्रबंधन के मद्देनजर येस बैंक का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है. इसके बाद पांच मार्च से तीन अप्रैल की अवधि तक के लिये येस बैंक के उपभोक्ताओं के ऊपर अधिकतम पचास हजार रुपये निकालने की सीमा लगा दी गयी है.

रिजर्व बैंक द्वारा नियंत्रण लिये जाने के बाद येस बैंक की ऑनलाइन लेन-देन की सेवाओं पर अस्थायी रोक लग गयी थी. येस बैंक के खाते से ऑनलाइन भुगतान पर अभी भी रोक जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: येस बैंक के ग्राहक अब अपने क्रेडिट कार्ड तथा कर्ज की किस्तों के बकाए का दो लाख रुपये से अधिक का भी भुगतान दूसरे बैंक से ऑनलाइन कर सकते हैं. येस बैंक ने बुधवार को ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी दी.

येस बैंक ने एक ही दिन पहले क्रेडिट कार्ड या कर्ज के बकाये के भुगतान के लिये अन्य बैंक के खातों से आईएमपीएस तथा एनईएफटी की सुविधा पुन: शुरू की थी. अब बैंक ने इस तरह के भुगतान के लिये आरटीजीएस सेवाएं भी शुरू कर दी है.

आरटीजीएस के जरिये दो लाख रुपये से अधिक के भुगतान किये जा सकते हैं. एनईएफटी के जरिये दो लाख रुपये तक के भुगतान की ही सुविधा है.

बैंक ने एक ट्वीट में कहा, "येस बैंक के बकायों के भुगतान के लिये आरटीजीएस सेवाएं शुरू कर दी गयी हैं. अब आप किसी अन्य बैंक के खाते से येस बैंक के क्रेडिट कार्ड अथवा कर्ज की बकाया किस्तों का भुगतान कर सकते हैं."

ये भी पढ़ें: कच्चे तेल में गिरावट से चालू खाता घाटे में हो सकती है 0.25 से 0.70 प्रतिशत तक कमी

रिजर्व बैंक ने कुप्रबंधन के मद्देनजर येस बैंक का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है. इसके बाद पांच मार्च से तीन अप्रैल की अवधि तक के लिये येस बैंक के उपभोक्ताओं के ऊपर अधिकतम पचास हजार रुपये निकालने की सीमा लगा दी गयी है.

रिजर्व बैंक द्वारा नियंत्रण लिये जाने के बाद येस बैंक की ऑनलाइन लेन-देन की सेवाओं पर अस्थायी रोक लग गयी थी. येस बैंक के खाते से ऑनलाइन भुगतान पर अभी भी रोक जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.