ETV Bharat / business

मजबूत मांग से दिसंबर माह में वाहनों की बिक्री सरपट दौड़ी - वाहनों की बिक्री

अर्थव्यवस्था के धीरे-धीरे पटरी पर आने के साथ मांग बढ़ने से यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ी है. देश में यात्री वाहनों की बिक्री में दिसंबर में अच्छी तेजी रही. मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और टोयोटा जैसी प्रमुख कंपनियों की दिसंबर में थोक बिक्री दहाई अंक में रही.

मजबूत मांग से दिसंबर माह में वाहनों की बिक्री सरपट दौड़ी
मजबूत मांग से दिसंबर माह में वाहनों की बिक्री सरपट दौड़ी
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 1:43 PM IST

नई दिल्ली : देश में यात्री वाहनों की बिक्री में दिसंबर में अच्छी तेजी रही. मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और टोयोटा जैसी प्रमुख कंपनियों की दिसंबर में थोक बिक्री दहाई अंक में रही. अर्थव्यवस्था के धीरे-धीरे पटरी पर आने के साथ मांग बढ़ने से यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ी है. महिंद्रा एंड महिंदा और होंडा कार्स ने भी दिसंबर महीने में बिक्री बढ़ने की सूचना दी है.

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री दिसंबर में 17.8 प्रतिशत बढ़कर 1,46,480 इकाई रही जो दिसंबर 2019 में 1,24,375 इकाई थी.

आलोच्य महीने में ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री 4.4 प्रतिशत बढ़ कर 24,927 इकाई रही, जो दिसंबर 2019 में 23,883 इकाई थी.

देश की दूसरी सबसे बड़ी यात्री वाहन कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की बिक्री भी दिसंबर में बेहतरीन रही.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिसंबर 2020 में घरेलू बिक्री 24.89 प्रतिशत बढ़कर 47,400 इकाइयां रही, जो दिसंबर 2019 में 37,953 इकाई थी.

कंपनी ने कहा कि यह किसी एक महीने में उसकी सबसे अधिक बिक्री है. मारुति की स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे कॉम्पैक्ट वाहनों की बिक्री 18.2 प्रतिशत बढ़कर 77,641 इकाई रही जो दिसंबर 2019 में 65,673 इकाई थी.

विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे उपयोगी वाहनों की बिक्री दिसंबर 2020 में 8 प्रतिशत बढ़कर 25,701 इकाई रही जो एक साल पहले इसी माह में 23,808 इकाई थी.

एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एसएस किम ने कहा कि क्लिक-टू-बाय और मोबिलिटी मेंबरशिप जैसी नयी पहलों की शुरुआत से लेकर ऑरा, ऑल-न्यू क्रेटा, न्यू वरना, न्यू टक्सन और विविध पावरट्रेन विकल्पों से लैस ऑल-न्यू आई20 जैसी पेशकश तक, कंपनी ने हर क्षेत्र में ग्राहकों को बेहतर उत्पाद और सेवाएं देने के लिये अनुभवों को फिर से परिभाषित किया है.

किम ने कहा, "यह स्पष्ट रूप से हमारी घरेलू बिक्री में भी दिखता है, जिसने नये शिखर हासिल किये."

टाटा मोटर्स की बिक्री पिछले महीने 84 प्रतिशत बढ़कर 23,545 इकाइ रही जो एक साल पहले इसी माह में 12,785 इकाई थी.

टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष शैलेष चंद्रा ने कहा, "थोक के मुकाबले खुदरा बिक्री माह के दौरान 18 प्रतिशत अधिक रही."

उन्होंने कहा कि कंपनी बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिये आपूर्ति व्यवस्था की बाधाओं को दूर कर रही हैं और उत्पादन बढ़ा रही है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक कल-पुर्जों की उपलब्धता का समाधान कर रही है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि उसके यात्री वाहनों की बिक्री आलोच्य महीने में 3 प्रतिशत बढ़कर 16,182 इकाई रही जो दिसंबर 2019 में 15,691 इकाई थी.

हालांकि, उसकी कुल बिक्री दिसंबर 2020 में 10.3 प्रतिशत घटकर 35,187 इकाई रही.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की घरेलू बिक्री आलोच्य महीने में 14 प्रतिशत बढ़कर 7,487 इकाई रही. कंपनी ने दिसंबर 2019 में 6,544 वाहन बेचे थे.

होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) ने कहा कि उसकी घरेलू बिक्री दिसंबर 2020 में 2.68 प्रतिशत बढ़कर 8,638 इकाई रही. कंपनी ने दिसंबर 2019 में 8,412 वाहन बेचे थे.

एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि उसकी बिक्री दिसंबर 2020 में 33 प्रतिशत बढ़कर 4,010 इकाई रही जो एक साल पहले इसी माह में 3,021 इकाई थी.

नई दिल्ली : देश में यात्री वाहनों की बिक्री में दिसंबर में अच्छी तेजी रही. मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और टोयोटा जैसी प्रमुख कंपनियों की दिसंबर में थोक बिक्री दहाई अंक में रही. अर्थव्यवस्था के धीरे-धीरे पटरी पर आने के साथ मांग बढ़ने से यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ी है. महिंद्रा एंड महिंदा और होंडा कार्स ने भी दिसंबर महीने में बिक्री बढ़ने की सूचना दी है.

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री दिसंबर में 17.8 प्रतिशत बढ़कर 1,46,480 इकाई रही जो दिसंबर 2019 में 1,24,375 इकाई थी.

आलोच्य महीने में ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री 4.4 प्रतिशत बढ़ कर 24,927 इकाई रही, जो दिसंबर 2019 में 23,883 इकाई थी.

देश की दूसरी सबसे बड़ी यात्री वाहन कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की बिक्री भी दिसंबर में बेहतरीन रही.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिसंबर 2020 में घरेलू बिक्री 24.89 प्रतिशत बढ़कर 47,400 इकाइयां रही, जो दिसंबर 2019 में 37,953 इकाई थी.

कंपनी ने कहा कि यह किसी एक महीने में उसकी सबसे अधिक बिक्री है. मारुति की स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे कॉम्पैक्ट वाहनों की बिक्री 18.2 प्रतिशत बढ़कर 77,641 इकाई रही जो दिसंबर 2019 में 65,673 इकाई थी.

विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे उपयोगी वाहनों की बिक्री दिसंबर 2020 में 8 प्रतिशत बढ़कर 25,701 इकाई रही जो एक साल पहले इसी माह में 23,808 इकाई थी.

एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एसएस किम ने कहा कि क्लिक-टू-बाय और मोबिलिटी मेंबरशिप जैसी नयी पहलों की शुरुआत से लेकर ऑरा, ऑल-न्यू क्रेटा, न्यू वरना, न्यू टक्सन और विविध पावरट्रेन विकल्पों से लैस ऑल-न्यू आई20 जैसी पेशकश तक, कंपनी ने हर क्षेत्र में ग्राहकों को बेहतर उत्पाद और सेवाएं देने के लिये अनुभवों को फिर से परिभाषित किया है.

किम ने कहा, "यह स्पष्ट रूप से हमारी घरेलू बिक्री में भी दिखता है, जिसने नये शिखर हासिल किये."

टाटा मोटर्स की बिक्री पिछले महीने 84 प्रतिशत बढ़कर 23,545 इकाइ रही जो एक साल पहले इसी माह में 12,785 इकाई थी.

टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष शैलेष चंद्रा ने कहा, "थोक के मुकाबले खुदरा बिक्री माह के दौरान 18 प्रतिशत अधिक रही."

उन्होंने कहा कि कंपनी बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिये आपूर्ति व्यवस्था की बाधाओं को दूर कर रही हैं और उत्पादन बढ़ा रही है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक कल-पुर्जों की उपलब्धता का समाधान कर रही है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि उसके यात्री वाहनों की बिक्री आलोच्य महीने में 3 प्रतिशत बढ़कर 16,182 इकाई रही जो दिसंबर 2019 में 15,691 इकाई थी.

हालांकि, उसकी कुल बिक्री दिसंबर 2020 में 10.3 प्रतिशत घटकर 35,187 इकाई रही.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की घरेलू बिक्री आलोच्य महीने में 14 प्रतिशत बढ़कर 7,487 इकाई रही. कंपनी ने दिसंबर 2019 में 6,544 वाहन बेचे थे.

होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) ने कहा कि उसकी घरेलू बिक्री दिसंबर 2020 में 2.68 प्रतिशत बढ़कर 8,638 इकाई रही. कंपनी ने दिसंबर 2019 में 8,412 वाहन बेचे थे.

एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि उसकी बिक्री दिसंबर 2020 में 33 प्रतिशत बढ़कर 4,010 इकाई रही जो एक साल पहले इसी माह में 3,021 इकाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.