नई दिल्ली: विश्व बैंक ने उसका नाम और लोगो इस्तेमाल कर डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए होने वाली धोखाधड़ी के खिलाफ जनता को आगाह किया.
बहुपक्षीय ऋण एजेंसी के अनुसार, भारत में डेबिट/क्रेडिट कार्डों के ऐसे फर्जीवाड़े के मामले सामने आने के बाद यह एडवायजरी सामने आई.
इस एडवायजरी में कहा गया, "विश्व बैंक समूह डेबिट/क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करता है. बैंक समूह का उन व्यक्तियों / समूहों के साथ कोई जुड़ाव नहीं है, जिन्होंने ये फर्जी कार्ड जारी किए हैं, और जनता को ऐसी धोखाधड़ी प्रथाओं से सावधान रहने के की सलाह देते हैं."
ये भी पढ़ें: यूपीआई भुगतान क्षेत्र में बाजार हिस्सेदारी सीमा तय करने का असर ग्राहकों पर पड़ेगा
साथ ही कहा गया, "कृपया विश्व बैंक के कार्यक्रमों और नीतियों के बारे में किसी भी प्रकार के स्पष्टीकरण के लिए इसकी वेबसाइट www.worldbank.org पर जाने के लिए स्वतंत्र महसूस करें."
(पीटीआई-भाषा)