ETV Bharat / business

क्या सरकार कोरोना वैक्सीन खरीदेगी जीएसटी फ्री या जीएसटी युक्त - भारत बायोटेक

सरकार ने एसआईआई से ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके कोविशील्ड की 1.1 करोड़ खुराक खरीदने का सोमवार को ऑर्डर दिया. प्रत्येक टीके पर जीएसटी समेत 210 रुपये की लागत आएगी.

क्या सरकार कोरोना वैक्सीन खरीदेगी जीएसटी फ्री या जीएसटी युक्त
क्या सरकार कोरोना वैक्सीन खरीदेगी जीएसटी फ्री या जीएसटी युक्त
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 12:52 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 6:51 PM IST

हैदराबाद : देश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. सरकार टीकाकरण की तैयारियों में जुटी हुई है. सोमवार को सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को उसके कोविशील्ड वैक्सीन के लिए 1.1 करोड़ टीके का ऑर्डर दिया. जिसकी कीमत 200 रुपये प्रति खुराक तय की गई.

हालांकि इसमें एक चौंकाने वाली बात यह है कि सरकार इस पर करीब 5 फीसदी की दर से जीएसटी टैक्स भी लगाने वाली है. जीएसटी समेत इसकी आखिरी कीमत 210 रुपये होने वाली है.

सर्राफ सतीश एंड कंपनी के पार्टनर और जीएसटी विशेषज्ञ सतीश सर्राफ ने बताया कि कानून के अनुसार सरकार और वैक्सीन निर्माताओं के बीच के इस सौदे पर जीएसटी लगेगी.

बता दें कि सोमवार को दिये गये ऑर्डर के अनुसार टीके की प्रत्येक खुराक का मूल्य 200 रुपये होगा और उस पर 10 रुपये जीएसटी के साथ कुल लागत 210 रुपये आएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड ने टीकों की आपूर्ति के लिए ऑर्डर दिया.

सूत्रों के अनुसार कोविशील्ड की 1.1 करोड़ खुराकों के पहले ऑर्डर की लागत 231 करोड़ रुपये आएगी, वहीं भविष्य में मिलने वाली 4.5 करोड़ खुराकों समेत कुल कीमत मौजूदा दर पर लगभग 1,176 करोड़ रुपये रहेगी. इस प्रकार पहले 5.6 करोड़ खुराकों की कीमत लगभग 1400 करोड़ पड़ने वाली है.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) में सरकारी और नियामक मामलों के अतिरिक्त निदेशक प्रकाश कुमार सिंह तथा उपाध्यक्ष (सरकारी कामकाज) आर एस मनकू ने एक पत्र में कहा, "सूचित किया जाता है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से अप्रैल 2021 तक टीके की 4.5 करोड़ और खुराक खरीदने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी है जिसमें प्रति खुराक का मूल्य 200 रुपये होगा और इस पर जीएसटी लगेगा."

पत्र के अनुसार, "यह कोविशील्ड टीके की 11 जनवरी की तारीख को दिये गये 1.1 करोड़ खुराकों की आपूर्ति के आगे का ऑर्डर है. डीसीजीआई ने तीन जनवरी को टीके के आपात स्थिति में सीमित उपयोग की स्वीकृति दे दी थी."

सरकार ने सोमवार को भारत बायोटेक को भी स्वदेश विकसित टीके कोवैक्सीन की 55 लाख खुराकों का 162 करोड़ रुपये में खरीद के लिए ऑर्डर दिया था.

ये भी पढ़ें : सैट ने एनडीटीवी के प्रणय रॉय, राधिका को 50 प्रतिशत राशि जमा करने का निर्देश दिया

हैदराबाद : देश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. सरकार टीकाकरण की तैयारियों में जुटी हुई है. सोमवार को सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को उसके कोविशील्ड वैक्सीन के लिए 1.1 करोड़ टीके का ऑर्डर दिया. जिसकी कीमत 200 रुपये प्रति खुराक तय की गई.

हालांकि इसमें एक चौंकाने वाली बात यह है कि सरकार इस पर करीब 5 फीसदी की दर से जीएसटी टैक्स भी लगाने वाली है. जीएसटी समेत इसकी आखिरी कीमत 210 रुपये होने वाली है.

सर्राफ सतीश एंड कंपनी के पार्टनर और जीएसटी विशेषज्ञ सतीश सर्राफ ने बताया कि कानून के अनुसार सरकार और वैक्सीन निर्माताओं के बीच के इस सौदे पर जीएसटी लगेगी.

बता दें कि सोमवार को दिये गये ऑर्डर के अनुसार टीके की प्रत्येक खुराक का मूल्य 200 रुपये होगा और उस पर 10 रुपये जीएसटी के साथ कुल लागत 210 रुपये आएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड ने टीकों की आपूर्ति के लिए ऑर्डर दिया.

सूत्रों के अनुसार कोविशील्ड की 1.1 करोड़ खुराकों के पहले ऑर्डर की लागत 231 करोड़ रुपये आएगी, वहीं भविष्य में मिलने वाली 4.5 करोड़ खुराकों समेत कुल कीमत मौजूदा दर पर लगभग 1,176 करोड़ रुपये रहेगी. इस प्रकार पहले 5.6 करोड़ खुराकों की कीमत लगभग 1400 करोड़ पड़ने वाली है.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) में सरकारी और नियामक मामलों के अतिरिक्त निदेशक प्रकाश कुमार सिंह तथा उपाध्यक्ष (सरकारी कामकाज) आर एस मनकू ने एक पत्र में कहा, "सूचित किया जाता है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से अप्रैल 2021 तक टीके की 4.5 करोड़ और खुराक खरीदने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी है जिसमें प्रति खुराक का मूल्य 200 रुपये होगा और इस पर जीएसटी लगेगा."

पत्र के अनुसार, "यह कोविशील्ड टीके की 11 जनवरी की तारीख को दिये गये 1.1 करोड़ खुराकों की आपूर्ति के आगे का ऑर्डर है. डीसीजीआई ने तीन जनवरी को टीके के आपात स्थिति में सीमित उपयोग की स्वीकृति दे दी थी."

सरकार ने सोमवार को भारत बायोटेक को भी स्वदेश विकसित टीके कोवैक्सीन की 55 लाख खुराकों का 162 करोड़ रुपये में खरीद के लिए ऑर्डर दिया था.

ये भी पढ़ें : सैट ने एनडीटीवी के प्रणय रॉय, राधिका को 50 प्रतिशत राशि जमा करने का निर्देश दिया

Last Updated : Jan 12, 2021, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.