नई दिल्ली: व्हाट्सएप के वैश्विक प्रमुख विल कैथकार्ट इस सप्ताह भारत आएंगे. इस दौरान उनके सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अधिकारियों से मुलाकात करने की उम्मीद है.
सूत्रों के मुताबिक कैथकार्ट अपनी यात्रा के दौरान प्रमुख हितधारकों और साझेदारों से मुलाकात करेंगे. उनके सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और आरबीआई के अधिकारियों से भी मुलाकात करने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर भारत में फोन बेचेगी हुवावे
व्हाट्सएप के एक प्रवक्ता ने कहा, "कैथकार्ट भारत आने पर शीर्ष लोगों के साथ बैठक कर डिजिटल इंडिया को लेकर व्हाट्सएप के समर्थन पर बातचीत करेंगे. साथ ही आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए व्हाट्सएप उद्यमियों और छोटे व्यवसायों किस प्रकार मदद कर सकता है इस पर चर्चा होगी."
कैथकार्ट ऐसे समय भारत आ रहे हैं जब व्हाट्सएप फर्जी खबरों के प्रचार-प्रसार को लेकर चौतरफा आलोचनाओं का सामना कर रही है.