ETV Bharat / business

कोरोना वायरस के चलते वाहन उत्पादन गंभीर रूप से प्रभावित होगा: सियाम - कोरोना वायरस

सियाम के अध्यक्ष राजन वढेरा ने एक बयान में कहा कि ऑटो उद्योग ने चीन के नए साल में होने वाली छुट्टियों के चलते पहले ही माल जमा कर लिया था, लेकिन अब अवरोध के लंबा चलने के कारण बीएस-6 वाहनों के लिए आपूर्ति प्रभावित होने का अंदेशा है.

business news, siam, corona virus, Vehicle production may be hampered , कारोबार न्यूज, कोरोना वायरस, वाहन उत्पादन , सियाम
कोरोना वायरस के चलते वाहन उत्पादन गंभीर रूप से प्रभावित होगा: सियाम
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 5:39 PM IST

नई दिल्ली: वाहन उद्योग के संगठन सियाम ने बुधवार को कहा कि चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते भारत में सभी श्रेणियों में वाहन उत्पादन गंभीर रूप से प्रभावित होने की आशंका है क्योंकि वाहन विनिर्माता अपना करीब 10 प्रतिशत कच्चा माल पड़ोसी देश से मंगाते हैं.

सियाम के अध्यक्ष राजन वढेरा ने एक बयान में कहा कि ऑटो उद्योग ने चीन के नए साल में होने वाली छुट्टियों के चलते पहले ही माल जमा कर लिया था, लेकिन अब अवरोध के लंबा चलने के कारण बीएस-6 वाहनों के लिए आपूर्ति प्रभावित होने का अंदेशा है.

सियाम ने कहा है कि इन कलपुर्जों की आपूर्ति प्रभावित होने से सभी श्रेणियों जैसे कि यात्री वाहन, वाणिज्यिक वाहन, तिपहिया, दोपहिया और इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन गंभीर रूप से प्रभावित हो सकता है.

उन्होंने कहा कि विनिर्माता अपनी आपूर्ति श्रृंखला की मांग को पूरा करने के लिए वैकल्पिक इंतजाम कर रहे हैं, लेकिन इससे उत्पादन के स्तर को पहले जैसा बनाने में पर्याप्त समय लगेगा क्योंकि इन कलपुर्जों के लिए नियामक परीक्षण की जरूरत होगी.

ये भी पढ़ें: बजाज ऑटो ने पेश की 250 सीसी की डॉमिनार, कीमत 1.6 लाख रुपये से शुरू

इस बीच जर्मनी की वाहन विनिर्माता बीएमडब्ल्यू इंडिया ने कहा है कि उसके भारतीय परिचालन में जून तक आपूर्ति श्रृंखला में कोई बाधा नहीं आएगी.

बीएमडब्ल्यू इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ रुद्रतेज सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया, "इस समय हम अच्छी स्थिति में हैं और अगली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए भी तैयार हैं."

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: वाहन उद्योग के संगठन सियाम ने बुधवार को कहा कि चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते भारत में सभी श्रेणियों में वाहन उत्पादन गंभीर रूप से प्रभावित होने की आशंका है क्योंकि वाहन विनिर्माता अपना करीब 10 प्रतिशत कच्चा माल पड़ोसी देश से मंगाते हैं.

सियाम के अध्यक्ष राजन वढेरा ने एक बयान में कहा कि ऑटो उद्योग ने चीन के नए साल में होने वाली छुट्टियों के चलते पहले ही माल जमा कर लिया था, लेकिन अब अवरोध के लंबा चलने के कारण बीएस-6 वाहनों के लिए आपूर्ति प्रभावित होने का अंदेशा है.

सियाम ने कहा है कि इन कलपुर्जों की आपूर्ति प्रभावित होने से सभी श्रेणियों जैसे कि यात्री वाहन, वाणिज्यिक वाहन, तिपहिया, दोपहिया और इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन गंभीर रूप से प्रभावित हो सकता है.

उन्होंने कहा कि विनिर्माता अपनी आपूर्ति श्रृंखला की मांग को पूरा करने के लिए वैकल्पिक इंतजाम कर रहे हैं, लेकिन इससे उत्पादन के स्तर को पहले जैसा बनाने में पर्याप्त समय लगेगा क्योंकि इन कलपुर्जों के लिए नियामक परीक्षण की जरूरत होगी.

ये भी पढ़ें: बजाज ऑटो ने पेश की 250 सीसी की डॉमिनार, कीमत 1.6 लाख रुपये से शुरू

इस बीच जर्मनी की वाहन विनिर्माता बीएमडब्ल्यू इंडिया ने कहा है कि उसके भारतीय परिचालन में जून तक आपूर्ति श्रृंखला में कोई बाधा नहीं आएगी.

बीएमडब्ल्यू इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ रुद्रतेज सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया, "इस समय हम अच्छी स्थिति में हैं और अगली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए भी तैयार हैं."

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.