नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को बताया कि आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश में उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की भी तैयारी है.
उन्होंने इसी संदर्भ में कोराना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए पीपीटी, वेंटिलेटर और मास्क जैसे सामानों में न केवल आत्मनिर्भरता बल्कि दुनिया के दूसरे देशों की मदद के लिए उत्पादन करने में देश की सफलता का जिक्र किया.
ये भी पढ़ें- हेल्थ मिशन से नई साइबर नीति तक, पीएम मोदी ने डेढ़ घंटे के भाषण में किए 10 बड़े एलान
बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 65,002 नए मामले सामने आए हैं और 996 लोगों की मौत हुई है.
जिसके बाद 14 अगस्त तक देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 25 लाख 26 हजार 193 पहुंच गया है. जिसमें 6 लाख 68 हजार 220 एक्टिव केस हैं. इसमें से 18 लाख 8 हजार 937 मरीज ठीक हो गए हैं और 49 हजार 36 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है.