हैदराबाद: भारत की प्रमुख बीमा कंपनियों में से एक एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने एक अनोखे व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी, 'शगुन- गिफ्ट एन इंश्योरेंस' लॉन्च की. इस पॉलिसी को आप किसी को भी गिफ्ट कर सकते हैं, जिसका मतलब है कि पॉलिसी खरीददार का बीमाधारक का संबंधी होना आवश्यक नहीं है.
कंपनी ने अपनी बीमा पॉलिसी में कहा है कि एक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का उपहार दें, जो कि बीमाधारक को आकस्मिक मृत्यु और आंशिक/कुल विकलांगता, एक दुर्घटना के परिणामस्वरूप स्थायी और साथ ही अस्थायी विकलांगताओं से पूर्ण वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है.
पॉलिसी प्रीमियम
"शगुन" पॉलिसी का केवल नाम ही नहीं बल्कि प्रीमियम को भी भारतीय प्रचलन के हिसाब से रखा गया है जो कि 501/-, 1001/- और 2001/- की राशि में आता है.
प्रमुख विशेषता
- एक उपहार देने वाला इस "शगुन" को परिवार, दोस्तों, विस्तारित परिवार और यहां तक कि घरेलू सहायकों, चालकों, रसोइया आदि को भी उपहार में दे सकता है.
- गिफ्ट रिसीवर 18 वर्ष से 65 वर्ष की आयु के हो सकते हैं.
- 1 वर्ष तक की पॉलिसी का लाभ उठाया जा सकता है.
(ईटीवी भारत रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: पिछले चार महीनों में गईं करीब दो करोड़ नौकरियां, अब अर्थव्यवस्था का सच नहीं छुप नहीं सकता: राहुल