ETV Bharat / business

नई भूमिका के लिए बेजोस को सत्या नडेला और सुंदर पिचाई ने दी बधाई - जेफ बेजोस

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने जेफ बेजोस को कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के फैसले की घोषणा के बाद उन्हें बधाई दी.

नई भूमिका के लिए बेजोस को सत्या नडेला और सुंदर पिचाई ने दी बधाई
नई भूमिका के लिए बेजोस को सत्या नडेला और सुंदर पिचाई ने दी बधाई
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 5:02 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : जेफ बेजोस के अपनी कंपनी के सीईओ के पद से हटने की घोषणा के बाद उद्योगपतियों ने उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी हैं. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने बेजोस को कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के फैसले की घोषणा के बाद उन्हें बधाई दी.

अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) के प्रमुख एंडी जेसी ट्रांजिशन के दौरान अमेजन के सीईओ के रूप में काम करेंगे.

पिचाई ने एक ट्वीट में कहा, बधाई जेफ बेजोस, मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं. जेसी को नई भूमिका के लिए भी शुभकामनाएं.

  • Congrats @JeffBezos , best wishes for Day 1 and Earth fund. Congrats @ajassy on your new role!

    — Sundar Pichai (@sundarpichai) February 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नडेला ने कहा कि जेसी नई भूमिका के लिए पूरी तरह से योग्य हैं.

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने एक ट्वीट में कहा, जेफ बेजोस को शुभकामनाएं और जेसी को नई भूमिका के लिए बधाई. जेसी, आप इसके हकदार हैं.

  • Congratulations to @JeffBezos and @ajassy on your new roles. A well-deserved recognition of what you have accomplished.

    — Satya Nadella (@satyanadella) February 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने कर्मचारियों को लिखे पत्र में बेजोस ने कहा कि जेसी एक उत्कृष्ट व्यक्ति हैं.

बेजोस ने अपने ट्रांजिशन के बारे में कहा, एक्सक्यूटिव चेयर की भूमिका में मैं अपनी ऊर्जा नए उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करने में लगाऊंगा.

कोविड-19 महामारी के बीच ऑनलाइन शॉपिंग के चलते अमेजन ने इस तिमाही में अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 125.56 बिलियन डॉलर का राजस्व प्राप्त किया है.

ये भी पढ़ें : जेफ बेजोस अमेजन सीईओ का पद छोड़ेंगे, ऐंडी जस्सी होंगे अगले मुख्य कार्यकारी अधिकारी

सैन फ्रांसिस्को : जेफ बेजोस के अपनी कंपनी के सीईओ के पद से हटने की घोषणा के बाद उद्योगपतियों ने उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी हैं. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने बेजोस को कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के फैसले की घोषणा के बाद उन्हें बधाई दी.

अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) के प्रमुख एंडी जेसी ट्रांजिशन के दौरान अमेजन के सीईओ के रूप में काम करेंगे.

पिचाई ने एक ट्वीट में कहा, बधाई जेफ बेजोस, मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं. जेसी को नई भूमिका के लिए भी शुभकामनाएं.

  • Congrats @JeffBezos , best wishes for Day 1 and Earth fund. Congrats @ajassy on your new role!

    — Sundar Pichai (@sundarpichai) February 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नडेला ने कहा कि जेसी नई भूमिका के लिए पूरी तरह से योग्य हैं.

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने एक ट्वीट में कहा, जेफ बेजोस को शुभकामनाएं और जेसी को नई भूमिका के लिए बधाई. जेसी, आप इसके हकदार हैं.

  • Congratulations to @JeffBezos and @ajassy on your new roles. A well-deserved recognition of what you have accomplished.

    — Satya Nadella (@satyanadella) February 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने कर्मचारियों को लिखे पत्र में बेजोस ने कहा कि जेसी एक उत्कृष्ट व्यक्ति हैं.

बेजोस ने अपने ट्रांजिशन के बारे में कहा, एक्सक्यूटिव चेयर की भूमिका में मैं अपनी ऊर्जा नए उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करने में लगाऊंगा.

कोविड-19 महामारी के बीच ऑनलाइन शॉपिंग के चलते अमेजन ने इस तिमाही में अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 125.56 बिलियन डॉलर का राजस्व प्राप्त किया है.

ये भी पढ़ें : जेफ बेजोस अमेजन सीईओ का पद छोड़ेंगे, ऐंडी जस्सी होंगे अगले मुख्य कार्यकारी अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.