नई दिल्ली: रूस ने चीन की दिग्गज दूरसंचार कंपनी हुआवेई की 5 जी सेवाओं के खिलाफ अमेरिका की दंडात्मक कार्रवाई की गुरुवार को आलोचना की. रूस ने इसे "अनुचित" और "अन्यायपूर्ण" बताया है.
अमेरिका ने सुरक्षा चिताओं को लेकर हुआवेई को प्रतिबंधित कर दिया है और वह अन्य देशों पर कंपनी के परिचालन को रोकने के लिए दबाव डाल रहा है. हुआवेई दुनिया की सबसे बड़ी दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी है.
रूसी दूतावास के नव-नियुक्त उप प्रमुख रोमन बाबूशकिन ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, "हम प्रतिस्पर्धा के अनुचित साधनों के खिलाफ हैं. अमेरिका हुआवेई के खिलाफ जो कर रहा है वह अनुचित है."
ये भी पढ़ें: ईईएसएल नोएडा में लगाएगी 100 चार्जिंग स्टेशन