ETV Bharat / business

रिलायंस-बीपी की तेल ब्लॉक के लिए पहली बोली; वेदांता ने 30, ओएनजीसी ने 20 ब्लॉक के लिए की बोली - कोल बेड मेथेन

खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता ने 30 ब्लॉक जबकि ओएनजीसी ने 20 ब्लॉक के लिये बोली गई है. खुला क्षेत्र लाइसेंसिंग नीति (ओएएलपी) के दूसरे दौर में 14 तेल एवं गैस खोज ब्लॉक और तीसरे दौर में 18 तेल एवं गैस ब्लॉक और 5 कोल बेड मेथेन (सीबीएम) की पेशकश की गई थी.

रिलायंस-बीपी की तेल ब्लॉक के लिए पहली बोली; वेदांता ने 30, ओएनजीसी ने 20 ब्लॉक के लिए की बोली
author img

By

Published : May 17, 2019, 8:41 AM IST

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) और उसकी ब्रिटिश साझीदार कंपनी बीपी पीएलसी ने हालिया लाइसेंसिंग दौर में तेल एवं गैस नीलामी में आठ साल में पहली बार बोली लगाई है. रिलायंस- बीपी ने 32 में से एक तेल ब्लॉक के लिए बोली दी है.

वहीं, खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता ने 30 ब्लॉक जबकि ओएनजीसी ने 20 ब्लॉक के लिये बोली गई है. खुला क्षेत्र लाइसेंसिंग नीति (ओएएलपी) के दूसरे दौर में 14 तेल एवं गैस खोज ब्लॉक और तीसरे दौर में 18 तेल एवं गैस ब्लॉक और 5 कोल बेड मेथेन (सीबीएम) की पेशकश की गई थी. यह पेशकश बुधवार को बंद हुई.

ये भी पढ़ें: राइट्स इंडिया में 15 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी केंद्र सरकार, 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वेदांता ने 30 क्षेत्रों के लिए बोली लगाई है. ओएएलपी के पहले दौर में वेदांता को 55 में से 41 ब्लॉक मिले थे. सूत्रों ने कहा कि ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने 20 ब्लॉक के लिए जबकि ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 16 ब्लॉक के लिए बोली लगाई है.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, गेल इंडिया और सनपेट्रो ने दो-दो ब्लॉक के लिए बोली जमा की है. रिलायंस- बीपी ने कृष्णा गोदावरी बेसिन में एक ब्लॉक के लिए बोली लगाई है.

बीपी पीएलसी ने पहली बार भारत में तेल ब्लॉक के लिए बोली जमा की है. बीपी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के 21 तेल एवं गैस ब्लॉक में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदकर 2011 में देश में कदम रखा था.

हालांकि, इसमें कुछ एक को छोड़कर बाकी सभी को वापस कर दिया गया. मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नयी अन्वेषण लाइसेंसिंग नीति (एनईएलपी) के नौवें दौर में अपने बूते छह ब्लॉकों के लिए बोली लगाई थी लेकिन उसे एक भी ब्लॉक नहीं मिला.

सूत्रों ने कहा कि रिलांयस- बीपी ने उसी ब्लॉक के लिए बोली लगाई है , जिसे बीपी ने रुचि पत्र आमंत्रण के दौरान चुना था. देश में जुलाई 2017 में तेल एवं गैस क्षेत्र में नई नीति की शुरुआत की गई. इसमें कंपनियों को अपनी पसंद का क्षेत्र चुनने की आजादी दी गई. इसके तहत देश में 28 लाख वर्ग कीलोमीटर क्षेत्र में खोज कार्य की शुरुआत की जानी है.

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) और उसकी ब्रिटिश साझीदार कंपनी बीपी पीएलसी ने हालिया लाइसेंसिंग दौर में तेल एवं गैस नीलामी में आठ साल में पहली बार बोली लगाई है. रिलायंस- बीपी ने 32 में से एक तेल ब्लॉक के लिए बोली दी है.

वहीं, खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता ने 30 ब्लॉक जबकि ओएनजीसी ने 20 ब्लॉक के लिये बोली गई है. खुला क्षेत्र लाइसेंसिंग नीति (ओएएलपी) के दूसरे दौर में 14 तेल एवं गैस खोज ब्लॉक और तीसरे दौर में 18 तेल एवं गैस ब्लॉक और 5 कोल बेड मेथेन (सीबीएम) की पेशकश की गई थी. यह पेशकश बुधवार को बंद हुई.

ये भी पढ़ें: राइट्स इंडिया में 15 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी केंद्र सरकार, 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वेदांता ने 30 क्षेत्रों के लिए बोली लगाई है. ओएएलपी के पहले दौर में वेदांता को 55 में से 41 ब्लॉक मिले थे. सूत्रों ने कहा कि ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने 20 ब्लॉक के लिए जबकि ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 16 ब्लॉक के लिए बोली लगाई है.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, गेल इंडिया और सनपेट्रो ने दो-दो ब्लॉक के लिए बोली जमा की है. रिलायंस- बीपी ने कृष्णा गोदावरी बेसिन में एक ब्लॉक के लिए बोली लगाई है.

बीपी पीएलसी ने पहली बार भारत में तेल ब्लॉक के लिए बोली जमा की है. बीपी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के 21 तेल एवं गैस ब्लॉक में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदकर 2011 में देश में कदम रखा था.

हालांकि, इसमें कुछ एक को छोड़कर बाकी सभी को वापस कर दिया गया. मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नयी अन्वेषण लाइसेंसिंग नीति (एनईएलपी) के नौवें दौर में अपने बूते छह ब्लॉकों के लिए बोली लगाई थी लेकिन उसे एक भी ब्लॉक नहीं मिला.

सूत्रों ने कहा कि रिलांयस- बीपी ने उसी ब्लॉक के लिए बोली लगाई है , जिसे बीपी ने रुचि पत्र आमंत्रण के दौरान चुना था. देश में जुलाई 2017 में तेल एवं गैस क्षेत्र में नई नीति की शुरुआत की गई. इसमें कंपनियों को अपनी पसंद का क्षेत्र चुनने की आजादी दी गई. इसके तहत देश में 28 लाख वर्ग कीलोमीटर क्षेत्र में खोज कार्य की शुरुआत की जानी है.

Intro:Body:

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) और उसकी ब्रिटिश साझीदार कंपनी बीपी पीएलसी ने हालिया लाइसेंसिंग दौर में तेल एवं गैस नीलामी में आठ साल में पहली बार बोली लगाई है. रिलायंस- बीपी ने 32 में से एक तेल ब्लॉक के लिए बोली दी है.

वहीं, खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता ने 30 ब्लॉक जबकि ओएनजीसी ने 20 ब्लॉक के लिये बोली गई है. खुला क्षेत्र लाइसेंसिंग नीति (ओएएलपी) के दूसरे दौर में 14 तेल एवं गैस खोज ब्लॉक और तीसरे दौर में 18 तेल एवं गैस ब्लॉक और 5 कोल बेड मेथेन (सीबीएम) की पेशकश की गई थी. यह पेशकश बुधवार को बंद हुई.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वेदांता ने 30 क्षेत्रों के लिए बोली लगाई है. ओएएलपी के पहले दौर में वेदांता को 55 में से 41 ब्लॉक मिले थे. सूत्रों ने कहा कि ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने 20 ब्लॉक के लिए जबकि ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 16 ब्लॉक के लिए बोली लगाई है.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, गेल इंडिया और सनपेट्रो ने दो-दो ब्लॉक के लिए बोली जमा की है. रिलायंस- बीपी ने कृष्णा गोदावरी बेसिन में एक ब्लॉक के लिए बोली लगाई है.

बीपी पीएलसी ने पहली बार भारत में तेल ब्लॉक के लिए बोली जमा की है. बीपी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के 21 तेल एवं गैस ब्लॉक में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदकर 2011 में देश में कदम रखा था.

हालांकि, इसमें कुछ एक को छोड़कर बाकी सभी को वापस कर दिया गया. मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नयी अन्वेषण लाइसेंसिंग नीति (एनईएलपी) के नौवें दौर में अपने बूते छह ब्लॉकों के लिए बोली लगाई थी लेकिन उसे एक भी ब्लॉक नहीं मिला.

सूत्रों ने कहा कि रिलांयस- बीपी ने उसी ब्लॉक के लिए बोली लगाई है , जिसे बीपी ने रुचि पत्र आमंत्रण के दौरान चुना था. देश में जुलाई 2017 में तेल एवं गैस क्षेत्र में नई नीति की शुरुआत की गई. इसमें कंपनियों को अपनी पसंद का क्षेत्र चुनने की आजादी दी गई. इसके तहत देश में 28 लाख वर्ग कीलोमीटर क्षेत्र में खोज कार्य की शुरुआत की जानी है.

ये भी पढ़ें:


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.