ETV Bharat / business

राघव बहल ने 'द क्विंट' में 72 लाख डॉलर अतिरिक्त निवेश किया

मीडिया कंपनी ने कहा कि क्विंटिलियन मीडिया लिमिटेड द्वारा रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, बहल ने द क्विंट में 72 लाख डॉलर का निवेश किया है, जोकि उनके द्वारा तीन हिस्से में निवेश किए जाने वाले 2.15 करोड़ डॉलर (150 करोड़ रुपये) में पहला हिस्सा है.

राघव बहल ने 'द क्विंट' में 72 लाख डॉलर अतिरिक्त निवेश किया
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 10:05 PM IST

बेंगलुरू: सीरियल मीडिया उद्यमी राघव बहल ने अपनी प्रमुख न्यूज वेबसाइट 'द क्विंट' में 72 लाख डॉलर (50 करोड़ रुपये) का अतिरिक्त निवेश किया है. यह जानकारी मंगलवार को डेटा इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म 'पेपर डॉट वीसी' से मिली.

मीडिया कंपनी ने कहा, "क्विंटिलियन मीडिया लिमिटेड द्वारा रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, बहल ने द क्विंट में 72 लाख डॉलर का निवेश किया है, जोकि उनके द्वारा तीन हिस्से में निवेश किए जाने वाले 2.15 करोड़ डॉलर (150 करोड़ रुपये) में पहला हिस्सा है."

ये भी पढ़ें: पानी की कमी के चलते बाथरूम उपयोग घटाएगी आईटी कंपनियां, घर से काम करने पर दे रही जोर

नेटवर्क 18 का अधिग्रहण मुकेश अंबानी के रिलायंस समूह द्वारा किए जाने के बाद उससे निकलकर मीडिया मुगल बहल ने 2014 में द क्विंट शुरू की थी.

इससे पहले क्विंट में मार्च और अप्रैल में कुल 143.6 लाख डॉलर (100 करोड़ रुपये) का निवेश किया गया था.

चेन्नई स्थित पेपर डॉट वीसी ने आईएएनएस को दिए बयान में कहा, "बहल कुल 361.3 लाख डॉलर (252 करोड़ रुपये) की पूंजी लगा रहे हैं, जोकि कंपनी की पांच साल पहले हुई स्थापना के बाद अभूतपूर्व निवेश है."

बेंगलुरू: सीरियल मीडिया उद्यमी राघव बहल ने अपनी प्रमुख न्यूज वेबसाइट 'द क्विंट' में 72 लाख डॉलर (50 करोड़ रुपये) का अतिरिक्त निवेश किया है. यह जानकारी मंगलवार को डेटा इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म 'पेपर डॉट वीसी' से मिली.

मीडिया कंपनी ने कहा, "क्विंटिलियन मीडिया लिमिटेड द्वारा रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, बहल ने द क्विंट में 72 लाख डॉलर का निवेश किया है, जोकि उनके द्वारा तीन हिस्से में निवेश किए जाने वाले 2.15 करोड़ डॉलर (150 करोड़ रुपये) में पहला हिस्सा है."

ये भी पढ़ें: पानी की कमी के चलते बाथरूम उपयोग घटाएगी आईटी कंपनियां, घर से काम करने पर दे रही जोर

नेटवर्क 18 का अधिग्रहण मुकेश अंबानी के रिलायंस समूह द्वारा किए जाने के बाद उससे निकलकर मीडिया मुगल बहल ने 2014 में द क्विंट शुरू की थी.

इससे पहले क्विंट में मार्च और अप्रैल में कुल 143.6 लाख डॉलर (100 करोड़ रुपये) का निवेश किया गया था.

चेन्नई स्थित पेपर डॉट वीसी ने आईएएनएस को दिए बयान में कहा, "बहल कुल 361.3 लाख डॉलर (252 करोड़ रुपये) की पूंजी लगा रहे हैं, जोकि कंपनी की पांच साल पहले हुई स्थापना के बाद अभूतपूर्व निवेश है."

Intro:Body:

बेंगलुरू: सीरियल मीडिया उद्यमी राघव बहल ने अपनी प्रमुख न्यूज वेबसाइट 'द क्विंट' में 72 लाख डॉलर (50 करोड़ रुपये) का अतिरिक्त निवेश किया है. यह जानकारी मंगलवार को डेटा इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म 'पेपर डॉट वीसी' से मिली.



मीडिया कंपनी ने कहा, "क्विंटिलियन मीडिया लिमिटेड द्वारा रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, बहल ने द क्विंट में 72 लाख डॉलर का निवेश किया है, जोकि उनके द्वारा तीन हिस्से में निवेश किए जाने वाले 2.15 करोड़ डॉलर (150 करोड़ रुपये) में पहला हिस्सा है."



नेटवर्क 18 का अधिग्रहण मुकेश अंबानी के रिलायंस समूह द्वारा किए जाने के बाद उससे निकलकर मीडिया मुगल बहल ने 2014 में द क्विंट शुरू की थी.



इससे पहले क्विंट में मार्च और अप्रैल में कुल 143.6 लाख डॉलर (100 करोड़ रुपये) का निवेश किया गया था.



चेन्नई स्थित पेपर डॉट वीसी ने आईएएनएस को दिए बयान में कहा, "बहल कुल 361.3 लाख डॉलर (252 करोड़ रुपये) की पूंजी लगा रहे हैं, जोकि कंपनी की पांच साल पहले हुई स्थापना के बाद अभूतपूर्व निवेश है."

ये भी पढ़ें:


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.