नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ मार्च को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के विस्तार, 6.6 किलोमीटर लंबे नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी खंड का शुभारंभ किया. पीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए खुर्जा, ग्रेटर नोएडा से बुलंदशहर और ग्रेटर नोएडा के बिहार में 1320 मेगावाट के बिजली संयंत्र की भी नींव रखी.
इस पूरी तरह एलिवेटेड खंड पर छह स्टेशन हैं. जिसमें सेक्टर 34, सेक्टर 52, सेक्टर 61, सेक्टर 59, सेक्टर 62 और नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी शामिल हैं. प्रधानमंत्री ग्रेटर नोएडा में एक रैली के दौरान नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी खंड का शुभारंभ किया है.
ये भी पढ़ें-उज्ज्वला योजना: 87 प्रतिशत लक्ष्य पूरा, 7 करोड़वां मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन जारी
इस खंड के खुलने के बाद ब्लू लाइन की कुल लंबाई अब 56.6 किमी है. जो लगभग 50 किलोमीटर पहले दिल्ली के द्वारका सेक्टर -21 से नोएडा सिटी सेंटर से जुड़ा था. मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन के विस्तार वाले 9.63 किलोमीटर लंबे दिलशाद गार्डन-नई बस अडा खंड का उद्घाटन किया था.
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "सेवाएं आज शाम 4 बजे शुरू होंगी. पीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीक आवर्स के दौरान इस नए सेक्शन पर ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी 5 मिनट और 26 सेकंड होगी.
नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन के खुलने के बाद, डीएमआरसी की कुल अवधि अब 250 मेट्रो स्टेशनों के साथ 343 किमी हो गई है. उत्तर प्रदेश में डीएमआरसी की अवधि अब बढ़कर 59.5 किमी हो गई है. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा उपस्थित थे.
(भाषा)