नई दिल्ली: खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने राज्यों से कहा है कि वे स्थानीय बाजार में आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों पर नियंत्रण के लिए केंद्रीय बफर स्टॉक से प्याज की खरीद करें. प्याज का केंद्रीय बफर स्टॉक 50,000 टन है.
प्रमुख उत्पादक राज्यों कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में बाढ़ की वजह से प्याज की काफी फसल खराब हुई है. इससे दिल्ली और कुछ अन्य चुनिंदा शहरों में प्याज की आपूर्ति प्रभावित हुई है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को चंडीगढ़ में प्याज का दाम 45 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. दिल्ली में यह 42 रुपये तथा वाराणसी और आइजोल सहित छह शहरों में 40 रुपये प्रति किलोग्राम पर था.
पासवान ने संवाददाताओं से कहा, "हमने आज प्याज और अन्य आवश्यक जिंसों की कीमतों की समीक्षा की. हमने मदर डेयरी और सहकारिता नाफेड को पहले ही अपने आउटलेट्स पर प्याज 23.90 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचने का निर्देश दिया है. राज्यों से भी 50,000 टन के बफर स्टॉक से प्याज उठाने को कहा गया है."
ये भी पढ़ें: अमेरिका-चीन ट्रेड वार का भारत पर असर नहीं: मुख्य आर्थिक सलाहकार
बैठक के बाद पासवान ने कहा, "हमारे पास प्याज की पर्याप्त आपूर्ति है. 50,000 टन का बफर स्टॉक है. हम राज्य सरकारों से आग्रह करते हैं कि वे बफर स्टॉक उठाएं जिससे प्याज कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हो."
उन्होंने कहा कि केंद्र की कीमतों पर नजर है. अन्य आवश्यक जिंसों मसलन दालों और खाद्य तेल की खुदरा कीमतों में कोई बड़ी वृद्धि देखने को नहीं मिली है. समीक्षा बैठक में उपभोक्ता मामलों, कृषि और वाणिज्य मंत्रालय के सचिवों के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे.