ETV Bharat / business

पेरिस दुनिया के सबसे महंगे, चेन्नई सबसे सस्ते शहरों में - बेंगलुरू

इस सर्वे में 133 शहरों में 150 चीजों की कीमत का आंकलन किया गया. स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख चौथे स्थान पर है. स्विट्जरलैंड का ही जेनेवा और जापान का शहर ओसाका पांचवे स्थान पर हैं.

पेरिस दुनिया के सबसे महंगे, चेन्नई सबसे सस्ते शहरों में
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 11:57 PM IST

न्यूयॉर्क: इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के 2019 के विश्वव्यापी निर्वाह व्यय (कॉस्ट आफ लिविंग) सर्वेक्षण के मुताबिक पेरिस, सिंगापुर और हांगकांग दुनिया के सबसे महंगे शहरों में शामिल हैं.

जबकि रहने के लिहाज से दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरू सबसे सस्ते शहरों में शामिल हैं. 'सीएनएन' ने सालाना सर्वेक्षण के हवाले से कहा कि सूची में शीर्ष पर (महंगे होने की दृष्टि से) तीन शहर पेरिस, सिंगापुर और हांगकांग हैं.

ये भी पढ़ें-शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा

इस सर्वे में 133 शहरों में 150 चीजों की कीमत का आंकलन किया गया. स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख चौथे स्थान पर है. स्विट्जरलैंड का ही जेनेवा और जापान का शहर ओसाका पांचवे स्थान पर हैं.

दक्षिण कोरिया का सियोल, डेनमार्क का कोपेनहेगन और अमेरिका का न्यूयॉर्क संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं. सबसे महंगे शहरों में 10वां स्थान अमेरिका के लॉस एंजिल्स और इजरायल के तेल अवीव का है.

दुनिया के सबसे सस्ते शहरों में कराकस (वेनेजुएला), दमिश्क (सीरिया), ताशकंद (उज्बेकिस्तान), अलमाटी (कजाकिस्तान), कराची (पाकिस्तान), लागोस (नाइजेरिया), ब्यूनस आयर्स (अर्जेटीना) और भारत के शहर बेंगलुरू, चेन्नई और दिल्ली शामिल हैं.

(आईएएनएस)

न्यूयॉर्क: इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के 2019 के विश्वव्यापी निर्वाह व्यय (कॉस्ट आफ लिविंग) सर्वेक्षण के मुताबिक पेरिस, सिंगापुर और हांगकांग दुनिया के सबसे महंगे शहरों में शामिल हैं.

जबकि रहने के लिहाज से दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरू सबसे सस्ते शहरों में शामिल हैं. 'सीएनएन' ने सालाना सर्वेक्षण के हवाले से कहा कि सूची में शीर्ष पर (महंगे होने की दृष्टि से) तीन शहर पेरिस, सिंगापुर और हांगकांग हैं.

ये भी पढ़ें-शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा

इस सर्वे में 133 शहरों में 150 चीजों की कीमत का आंकलन किया गया. स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख चौथे स्थान पर है. स्विट्जरलैंड का ही जेनेवा और जापान का शहर ओसाका पांचवे स्थान पर हैं.

दक्षिण कोरिया का सियोल, डेनमार्क का कोपेनहेगन और अमेरिका का न्यूयॉर्क संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं. सबसे महंगे शहरों में 10वां स्थान अमेरिका के लॉस एंजिल्स और इजरायल के तेल अवीव का है.

दुनिया के सबसे सस्ते शहरों में कराकस (वेनेजुएला), दमिश्क (सीरिया), ताशकंद (उज्बेकिस्तान), अलमाटी (कजाकिस्तान), कराची (पाकिस्तान), लागोस (नाइजेरिया), ब्यूनस आयर्स (अर्जेटीना) और भारत के शहर बेंगलुरू, चेन्नई और दिल्ली शामिल हैं.

(आईएएनएस)

Intro:Body:

पेरिस दुनिया के सबसे महंगे, चेन्नई सबसे सस्ते शहरों में

न्यूयॉर्क: इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के 2019 के विश्वव्यापी निर्वाह व्यय (कॉस्ट आफ लिविंग) सर्वेक्षण के मुताबिक पेरिस, सिंगापुर और हांगकांग दुनिया के सबसे महंगे शहरों में शामिल हैं. 

जबकि रहने के लिहाज से दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरू सबसे सस्ते शहरों में शामिल हैं. 'सीएनएन' ने सालाना सर्वेक्षण के हवाले से कहा कि सूची में शीर्ष पर (महंगे होने की दृष्टि से) तीन शहर पेरिस, सिंगापुर और हांगकांग हैं. 

ये भी पढ़ें- 

इस सर्वे में 133 शहरों में 150 चीजों की कीमत का आंकलन किया गया. स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख चौथे स्थान पर है. स्विट्जरलैंड का ही जेनेवा और जापान का शहर ओसाका पांचवे स्थान पर हैं.

दक्षिण कोरिया का सियोल, डेनमार्क का कोपेनहेगन और अमेरिका का न्यूयॉर्क संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं. सबसे महंगे शहरों में 10वां स्थान अमेरिका के लॉस एंजिल्स और इजरायल के तेल अवीव का है.

दुनिया के सबसे सस्ते शहरों में कराकस (वेनेजुएला), दमिश्क (सीरिया), ताशकंद (उज्बेकिस्तान), अलमाटी (कजाकिस्तान), कराची (पाकिस्तान), लागोस (नाइजेरिया), ब्यूनस आयर्स (अर्जेटीना) और भारत के शहर बेंगलुरू, चेन्नई और दिल्ली शामिल हैं.



(आईएएनएस)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.