नई दिल्ली: पैनासोनिक ने बुधवार को भारत में अपनी तरह की पहली स्मार्ट ईवी चार्जिग सर्विस, निंबस लॉन्च की. इसके तहत फिजिकल कंपोनेंट जैसे चार्जिग स्टेशन, स्वैप स्टेशन, ऑन बोर्ड चार्ज, टेलीमेटिक्स सिस्टम एवं वर्चुअल कंपोनेंट जैसे क्लाउड सर्विस, एनालिटिक्स, इंट्यूटिव डैशबोर्ड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेवा दी जाएंगी.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि पहले चरण में, पैनासोनिक ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सर्विस प्रदाता के स्मार्ट ई एवं क्यूक्विक के साथ साझेदारी की, जिसके तहत पैनासोनिक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 150 स्मार्ट ई इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स और 25 क्यूक्विक 2 व्हीलर पर ईवी चार्जिग सर्विस स्थापित करेगी.
ये भी पढ़ें: मैकडॉनल्ड्स और विक्रम बख्शी के समझौते पर एनसीएलएटी ने लगाया विराम
यह सेवा वाहन पर टेलीमेटिक्स सेंसर के साथ आएगी, जिससे ग्राहक निरंतर ऑपरेशन से रियल टाइम डेटा एवं रिपोर्ट निर्मित कर सकेंगे और वह सबसे प्रभावशाली तरीके से अपनी फ्लीट का उपयोग कर सकेंगे.
पैनासोनिक इंडिया के प्रेसिडेंट एवं सीईओ मनीश शर्मा ने कहा, "ईवी चार्जिग सर्विस के लॉन्च के साथ पैनासोनिक पहली बार एनर्जी एवं ई-मोबिलिटी के सर्विस डोमेन में प्रवेश कर रहा है. हम एक इंटीग्रेटेड कॉमन प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहे हैं, जो विविध स्टेकहोल्डर की जरूरतों को पूरा करेगा और देश में ईवी के तीव्र प्रसार में मदद करेगा."