तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 692.79 अंक यानी 2.67 फीसदी की तेजी के साथ 26,674.03 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 190.80 अंक यानी 2.51 फीसदी की तेजी के साथ 7,801.05 पर बंद हुआ.
15:37 March 24
तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 692.79 अंक यानी 2.67 फीसदी की तेजी के साथ 26,674.03 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 190.80 अंक यानी 2.51 फीसदी की तेजी के साथ 7,801.05 पर बंद हुआ.
15:37 March 24
शेयर बाजार पर हमारी नजर: सीतारमण
स्टॉक मार्केट में हो रहीं गतिविधियों और अस्थिरता पर नजर बनाए रखने के लिए रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय एक साथ मिलकर काम कर रहा है. हम बारीकी से हालात पर नज़र रख रहे हैं. हम बाजार से संपर्क कर रहे हैं और सचेत रूप से निगरानी कर रहे हैं. निगरानी दिन में तीन बार हो रही है.
14:09 March 24
सेंसेक्स 1,066.36 अंकों की गिरावट के साथ 27,047.60 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 323.51 अंकों की तेजी के साथ 7,925.80 पर था.
12:48 March 24
घरेलू उड़ानों को बंद करने के फैसले से विमानन शेयर 10 प्रतिशत तक गिरे
कोरोना वायरस महामारी के चलते भारतीय विमानन कंपनियों के सभी घरेलू परिचालन के 25 मार्च से निलंबन की घोषणा के बाद इन कंपनियों के शेयर 10 प्रतिशत तक गिर गए.
इंडिगो का स्वामित्व रखने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर 9.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 765.05 रुपये पर पहुंच गए. ये बीएसई पर उसका एक साल का सबसे निचला स्तर है.
स्पाइसजेट भी 4.92 प्रतिशत गिरकर 31.85 रुपये पर आ गया. ये भी अपने एक साल के निचले स्तर और निचले सर्किट पर है.
विमानन मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के चलते 25 मार्च से सभी घरेलू परिचालन निलंबित कर दिए जाएंगे. भारत पहले ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर चुका है.
12:13 March 24
सेंसेक्स और निफ्टी की 12 बजे की की स्थिति
सेंसेक्स 582.57 अंकों की तेजी के साथ 26,563.81 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 170.25 अंकों तेजी के साथ 7785.05 पर था.
10:48 March 24
रुपया में शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की मजबूती
घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक शुरुआत के चलते भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे मजबूत हुआ.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 76.02 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की बढ़ोतरी को दर्शाता है. डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 76.20 पर बंद हुआ था.
कारोबारियों ने कहा कि सोमवार को रिजर्व बैंक के तरलता को बढ़ावा देने के प्रयास के बाद निवेशकों की भावनाओं में सुधार हुआ.
10:41 March 24
10:10 March 24
बीएसई सेंसेक्स 1300 अंकों की शुरुआती बढ़त के बाद फिसलता नजर आ रहा है. बीएसई सेंसेक्स सुबह 10:07 बजे 116.13 अंक गिरकर 25,865.11 पर कारोबार कर रहा था.
इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 8.20 अंक टूटकर 7,602.05 अंक पर था.
09:26 March 24
शुरुआती कारोबार में 30 इंडेक्स का बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 1304.28 अंक या 5.02 फीसदी की बढ़त के साथ 27,285.52 अंक पर कारोबार कर रहा था.
वहीं एनएसई निफ्टी भी 238.05 अंक या 3.13 फीसदी की बढ़त के साथ 7848.30 अंक पर था.
09:16 March 24
मुंबई: सोमवार की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में थोड़ी राहत दिखी.
बीएसई सेंसेक्स 1300 अंक बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा.
वहीं एनएसई निफ्टी में भी 300 अंकों की बढ़त थी.
15:37 March 24
तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 692.79 अंक यानी 2.67 फीसदी की तेजी के साथ 26,674.03 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 190.80 अंक यानी 2.51 फीसदी की तेजी के साथ 7,801.05 पर बंद हुआ.
15:37 March 24
शेयर बाजार पर हमारी नजर: सीतारमण
स्टॉक मार्केट में हो रहीं गतिविधियों और अस्थिरता पर नजर बनाए रखने के लिए रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय एक साथ मिलकर काम कर रहा है. हम बारीकी से हालात पर नज़र रख रहे हैं. हम बाजार से संपर्क कर रहे हैं और सचेत रूप से निगरानी कर रहे हैं. निगरानी दिन में तीन बार हो रही है.
14:09 March 24
सेंसेक्स 1,066.36 अंकों की गिरावट के साथ 27,047.60 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 323.51 अंकों की तेजी के साथ 7,925.80 पर था.
12:48 March 24
घरेलू उड़ानों को बंद करने के फैसले से विमानन शेयर 10 प्रतिशत तक गिरे
कोरोना वायरस महामारी के चलते भारतीय विमानन कंपनियों के सभी घरेलू परिचालन के 25 मार्च से निलंबन की घोषणा के बाद इन कंपनियों के शेयर 10 प्रतिशत तक गिर गए.
इंडिगो का स्वामित्व रखने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर 9.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 765.05 रुपये पर पहुंच गए. ये बीएसई पर उसका एक साल का सबसे निचला स्तर है.
स्पाइसजेट भी 4.92 प्रतिशत गिरकर 31.85 रुपये पर आ गया. ये भी अपने एक साल के निचले स्तर और निचले सर्किट पर है.
विमानन मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के चलते 25 मार्च से सभी घरेलू परिचालन निलंबित कर दिए जाएंगे. भारत पहले ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर चुका है.
12:13 March 24
सेंसेक्स और निफ्टी की 12 बजे की की स्थिति
सेंसेक्स 582.57 अंकों की तेजी के साथ 26,563.81 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 170.25 अंकों तेजी के साथ 7785.05 पर था.
10:48 March 24
रुपया में शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की मजबूती
घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक शुरुआत के चलते भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे मजबूत हुआ.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 76.02 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की बढ़ोतरी को दर्शाता है. डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 76.20 पर बंद हुआ था.
कारोबारियों ने कहा कि सोमवार को रिजर्व बैंक के तरलता को बढ़ावा देने के प्रयास के बाद निवेशकों की भावनाओं में सुधार हुआ.
10:41 March 24
10:10 March 24
बीएसई सेंसेक्स 1300 अंकों की शुरुआती बढ़त के बाद फिसलता नजर आ रहा है. बीएसई सेंसेक्स सुबह 10:07 बजे 116.13 अंक गिरकर 25,865.11 पर कारोबार कर रहा था.
इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 8.20 अंक टूटकर 7,602.05 अंक पर था.
09:26 March 24
शुरुआती कारोबार में 30 इंडेक्स का बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 1304.28 अंक या 5.02 फीसदी की बढ़त के साथ 27,285.52 अंक पर कारोबार कर रहा था.
वहीं एनएसई निफ्टी भी 238.05 अंक या 3.13 फीसदी की बढ़त के साथ 7848.30 अंक पर था.
09:16 March 24
मुंबई: सोमवार की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में थोड़ी राहत दिखी.
बीएसई सेंसेक्स 1300 अंक बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा.
वहीं एनएसई निफ्टी में भी 300 अंकों की बढ़त थी.