पेरिस: अंतरराष्ट्रीय संगठन ओईसीडी ने मंगलवार को विश्व की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटा दिया और सरकारों से अपना व्यापार विवाद समाधान करने का अनुरोध किया. उसका कहना है कि चीन और अमेरिका के बीच मौजूदा व्यापार तनाव से वैश्विक वृद्धि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का जोखिम है.
आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने कहा, "सरकारों को आर्थिक वृद्धि में फिर से जान डालने के लिये तत्काल कदम उठाने की जरूरत है. इससे सबको लाभ होगा. संगठन ने आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को कम कर 3.2 प्रतिशत कर दिया, जबकि पहले इसके 3.3 प्रतिशत रहने की संभावना जतायी गयी थी."
ये भी पढ़ें: मार्च में मिलीं 8.14 लाख नयी नौकरियां: ईपीएफओ
ओईसीडी ने कहा, "बुनियादी ढांचा, डिजिटल रूपांतरण तथा कौशल विकास में निवेश से आने वाले कल की चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी."
संगठन के अद्यतन अनुमान में चीन और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापार विवाद हाल में बढ़ने के असर को प्रत्यक्ष रूप से नहीं लिया गया है, लेकिन इसको लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.