नई दिल्ली: दवा कंपनी यूनीकेम लैबोरेटरीज ने देश में आयात पर निर्भरता (खासतौर से चीन के आयात,) कम करने के लिए, कच्चे माल का स्थानीय उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया है.
दवा कंपनी ने 2019-20 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों से कहा कि मौजदा कोरोना वायरस महामारी ने यह बात साफ कर दी है कि देश में सक्रिय फार्मास्युटिकल अवयवों (एपीआई) के लिए क्षमता बढ़ाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-फल-सब्जियों के भाव चढ़ाने-उतारने का खेल खत्म करेगी किसान रेल: पीएम मोदी
यूनीकेम लैबोरेटरीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रकाश ए मोदी ने कहा, "हमारा देश अपने अधिकांश एपीआई के लिए चीन पर बहुत अधिक निर्भर है. आने वाले वर्षों में आत्मनिर्भर बनने के लिए भारत सरकार को एपीआई के निर्माण को बढ़ावा देने और एक स्वस्थ तथा आर्थिक रूप से मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र की जरूरत है."
उन्होंने एपीआई के लिए अनुसंधान तथा विकास को बढ़ावा देने की बात भी कही.
(पीटीआई-भाषा)