ETV Bharat / business

ट्रेन में 2022 से ऑन डिमांड फिल्म और वीडियो देखिये: रेलवे - ट्रेनों और स्टेशनों पर कंटेंट ऑन डिमांड

सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने जी एंटरटेनमेंट की सहायक मेसर्स मार्गो नेटवर्क को ट्रेनों और स्टेशनों पर कंटेंट ऑन डिमांड (सीओडी) उपलब्ध कराने के लिये डिजिटल मनोरंजक सेवा प्रदाता (डीईएसपी) के तौर पर चुना है.

business news, videos on demand in trains , indian railways, कारोबार न्यूज, ट्रेन में 2022 से ऑन डिमांड फिल्म और वीडियो देखिये, ट्रेनों और स्टेशनों पर कंटेंट ऑन डिमांड , जी एंटरटेनमेंट
ट्रेन में 2022 से ऑन डिमांड फिल्म और वीडियो देखिये: रेलवे
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 9:31 PM IST

नई दिल्ली: रेलवे के यात्रियों के लिये 2022 से रेल का सफर और मनोरंजक होने जा रहा है. उन्हें यात्रा के दौरान फिल्में, शो, शैक्षिक कार्यक्रम, वीडियो देखने की सुविधा निशुल्क और सशुल्क निर्बाध रूप से देखने की सेवा प्रदान की जाएगी. रेलवे के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम रेलटेल ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने जी एंटरटेनमेंट की सहायक मेसर्स मार्गो नेटवर्क को ट्रेनों और स्टेशनों पर कंटेंट ऑन डिमांड (सीओडी) उपलब्ध कराने के लिये डिजिटल मनोरंजक सेवा प्रदाता (डीईएसपी) के तौर पर चुना है.

रेलटेल ने एक बयान में कहा, "अगले दो वर्षों में सीओडी भारतीय रेलवे की सभी प्रीमियम/एक्सप्रेस/मेल ट्रेनों के साथ ही उपनगरीय ट्रेनों में उपलब्ध होगा. इसमें फिल्में, शो, शैक्षणिक कार्यक्रम जैसी सामग्री निशुल्क और सशुल्क दोनों ही रूपों में 10 वर्ष की अनुबंध अवधि के लिये उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें क्रियान्वयन के पहले दो साल शामिल हैं."

इस परियोजना के तहत रेलटेल रेलगाड़ियों में पहले से स्थापित मीडिया सर्वरों के माध्यम से चलती ट्रेनों में विभिन्न प्री लोडेड बहुभाषी सामग्री (सिनेमा, संगीत वीडियो, सामान्य मनोरंजन, जीवन शैली) आदि उपलब्‍ध कराएगा. सीओडी ई-कॉमर्स या एम–कॉमर्स एवं यात्रा बुकिंग (बस, कैब, ट्रैन) इत्यादि की सुविधा भी देगा और इसके साथ ही डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अन्य नवोन्मेषी समाधान भी इस पर उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें: खाद्य तेल उद्योग निकाय ने रिफाइंड पाम तेल के आयात की सीमा तय लागू करने की मांग की

सीओडी के साथ, यात्री चलती ट्रेनों में अस्थिर मोबाइल नेटवर्क के बावजूद अपनी यात्रा के दौरान निर्बाध मुफ्त सदस्यता आधारित मनोरंजन सेवा का आनंद ले सकेंगे. यात्री निजी उपकरणों पर उच्च गुणवत्ता वाले बफर मुक्त स्ट्रीमिंग का भी मजा ले सकेंगे.

नई दिल्ली: रेलवे के यात्रियों के लिये 2022 से रेल का सफर और मनोरंजक होने जा रहा है. उन्हें यात्रा के दौरान फिल्में, शो, शैक्षिक कार्यक्रम, वीडियो देखने की सुविधा निशुल्क और सशुल्क निर्बाध रूप से देखने की सेवा प्रदान की जाएगी. रेलवे के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम रेलटेल ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने जी एंटरटेनमेंट की सहायक मेसर्स मार्गो नेटवर्क को ट्रेनों और स्टेशनों पर कंटेंट ऑन डिमांड (सीओडी) उपलब्ध कराने के लिये डिजिटल मनोरंजक सेवा प्रदाता (डीईएसपी) के तौर पर चुना है.

रेलटेल ने एक बयान में कहा, "अगले दो वर्षों में सीओडी भारतीय रेलवे की सभी प्रीमियम/एक्सप्रेस/मेल ट्रेनों के साथ ही उपनगरीय ट्रेनों में उपलब्ध होगा. इसमें फिल्में, शो, शैक्षणिक कार्यक्रम जैसी सामग्री निशुल्क और सशुल्क दोनों ही रूपों में 10 वर्ष की अनुबंध अवधि के लिये उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें क्रियान्वयन के पहले दो साल शामिल हैं."

इस परियोजना के तहत रेलटेल रेलगाड़ियों में पहले से स्थापित मीडिया सर्वरों के माध्यम से चलती ट्रेनों में विभिन्न प्री लोडेड बहुभाषी सामग्री (सिनेमा, संगीत वीडियो, सामान्य मनोरंजन, जीवन शैली) आदि उपलब्‍ध कराएगा. सीओडी ई-कॉमर्स या एम–कॉमर्स एवं यात्रा बुकिंग (बस, कैब, ट्रैन) इत्यादि की सुविधा भी देगा और इसके साथ ही डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अन्य नवोन्मेषी समाधान भी इस पर उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें: खाद्य तेल उद्योग निकाय ने रिफाइंड पाम तेल के आयात की सीमा तय लागू करने की मांग की

सीओडी के साथ, यात्री चलती ट्रेनों में अस्थिर मोबाइल नेटवर्क के बावजूद अपनी यात्रा के दौरान निर्बाध मुफ्त सदस्यता आधारित मनोरंजन सेवा का आनंद ले सकेंगे. यात्री निजी उपकरणों पर उच्च गुणवत्ता वाले बफर मुक्त स्ट्रीमिंग का भी मजा ले सकेंगे.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.